नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में डेंगू के मामलों में असामान्य वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हर रोज आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से कॉलोनियों में फॉगिंग नहीं किये जाने की शिकायतें आ रही है. लोग अपने परिवारों में रोजाना मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं. अनौपचारिक बातचीत के दौरान एमसीडी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, कई सरकारी और निजी डॉक्टरों ने डेंगू से संबंधित मौतें नियमित रूप से होने की पुष्टि की.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार या दिल्ली नगर निगम का डेंगू के आंकड़ों को दबाना और जारी न करना स्थिति की भयावहता की ओर इशारा करता है. केजरीवाल सरकार और एमसीडी ने दिल्ली को डेंगू की राजधानी बना दिया है. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू का एक नया वेरियंट डेन 2 वायरस है, जो तेज बुखार देने के अलावा लीवर के लिए घातक साबित हो रहा है और पीड़ित को शॉक अटैक दे रहा है. संदिग्ध डेंगू की जांच कराने वाले 40 फीसदी मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है.