दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी का केजरीवाल को चेतावनी, कहा- डेंगू का डाटा 24 घंटे में जारी करें नहीं तो सीएम आवास का करेंगे घेराव

Delhi BJP Attacks On AAP Govt: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि डेंगू के आंकड़ों को दबाना और जारी न करना स्थिति की भयावहता की ओर इशारा करता है. केजरीवाल सरकार और एमसीडी ने दिल्ली को डेंगू का हब बना दिया है.

बीजेपी का केजरीवाल को चेतावनी
बीजेपी का केजरीवाल को चेतावनी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 8:17 PM IST

बीजेपी का केजरीवाल को चेतावनी

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राजधानी में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदेश में डेंगू को केंट्रोल नहीं पाई. वह पूरी तरह फेल है. सरकार डेंगू का डाटा जारी ना करके निगम में अपनी नाकामियों को छिपा रही है. केजरीवाल सरकार डेंगू का डाटा 24 घंटे में जारी करें, नहीं तो भाजपा जनता की आवाज़ बनकर सीएम आवास का घेराव करेगी.

सचदेवा ने कहा कि राजधानी में डेंगू से कब किसकी मौत हो जाए यह कहना मुश्किल है. सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में इस वक्त डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दूसरे राज्यों एवं विदेशों में होने वाली घटनाओं पर बोलने वाले केजरीवाल डेंगू की स्थिति पर चुप हैं. गत वर्षों में निगम हर दिन डेंगू का आंकड़ा साझा करता रहा है, लेकिन केजरीवाल अपने नाकारपन को छुपाने के लिए एमसीडी को अब यह आंकड़े साझा नहीं करने दे रहे हैं.

सचदेवा ने कहा कि केंद्र सरकार से केजरीवाल ने डेंगू से रोकथाम के लिए आर्थिक मदद मांगी थी. केंद्र ने 2 करोड़ रुपए दिए लेकिन उन पैसो का क्या हुआ, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जब नगर निगम में थी तो केजरीवाल रोज झूठे आरोप लगाते थे. लेकिन आज जब 1.5 लाख घरों में लार्वा मिला है तो वह प्रदेश की जनता को राम भरोसे छोड़कर दूसरे राज्यों में राजनीतिक कर रहे हैं.

केजरीवाल से मांगा जवाब: वीरेंद्र सचदेवा ने मांग की है कि केजरीवाल डेंगू का डाटा 24 घंटे में रिलीज करें. कितने लोगों की मृत्यु डेंगू से हुई है?, कितने मरीज अस्पताल में भर्ती हैं?, कितने घरों में लार्वा मिला है? उसके लिए क्या उपाय किया गया? केंद्र सरकार ने जो पैसे दिए वह कहां खर्च हुए? सबका हिसाब केजरीवाल को देना होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Dengue in Delhi: दिल्ली एनसीआर में तेजी से फैल रहा डेंगू, एमसीडी ने जारी किए आंकड़े; जानें बचाव के उपाय
  2. बीजेपी का केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा- दिल्ली सरकार पूरी तरह फेल, बनाया डेंगू का राजधानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details