नई दिल्ली:दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है. दरअसल पूरा मामला देश की राजधानी में हो रही बेमौसम बारिश से खराब हुई किसानों की फसलों को लेकर है. दिल्ली में हुई बेमौसम बारिश से दिल्ली के किसान परेशान हैं. दिल्ली सरकार ने एक लाख रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा देना और फ्री बिजली को लेकर वादे किए थे, जो पूरे नहीं किये गए हैं. इसको लेकर तमाम तरह के आरोप भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर लगाए हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक पत्र लिखकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस पत्र के माध्यम से कहा है कि बीते 10 दिन की खासकर कल शाम की बेमौसम बारिश से दिल्ली के हजारों किसानों की फसल नष्ट हो गई. गत 2 वर्षों में भी किसानों की फसल इसी तरह कई बार नष्ट हुई है और आज किसान त्रस्त है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक अधिकांश किसानों को गत 2 वर्षों का घोषित नुकसान फसल का भुगतान नहीं किया है.
इसी बीच कल दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने एक झूठी घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के किसानों को फ्री बिजली देती है, जिसे उपराज्यपाल बंद करवा रहे हैं, जबकि दिल्ली सरकार किसानों को एक यूनिट बिजली फ्री नहीं देती. दिल्ली सरकार के जो वादे हैं सभी झूठे हैं. कोई भी वादे पर अभी तक दिल्ली सरकार ने काम नहीं किया है.