नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब दिल्ली बीजेपी की प्रदेश मंत्री बांसुरी स्वराज ने प्रेस कांफ्रेंस कर केजरावाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर दिल्ली जल बोर्ड में एसटीपी प्लांट के नाम पर 500 करोड़ रुपए घोटाले करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जल बोर्ड को लूट का अड्डा बना लिया है.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा चुनिंदा बिडर्स को टेंडर बिड के लिए बुलाया गया. 1 दिसंबर 2021 की मीटिंग में केजरीवाल सरकार के मंत्री ने खुद ही तय कर दिया कि सिर्फ आईएफएफएस टेक्नोलॉजी की बात कही गई. जबकि, जो अवधि थी वह भी सिर्फ 11 महीनों की थी. उन्होंने कहा कि इसमें किक बैक की संभावना पूरी है. इसकी सीबीआई से जांच होना जरूरी है. यमुना के मलीनता का बहाना बनाकर केजरीवाल सरकार ने एसटीपी प्लांट में घोटाले को अंजाम दिया है.