नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अबबीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल आजकल चार्टर्ड प्लेन की हवा खा रहे हैं. आरटीआई से खुलासा हुआ कि पिछली बार गुजरात ट्रिप पर केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ जिस चार्टर्ड प्लेन का उपयोग किया था उस पर कुल खर्चा 44 लाख रुपए आया था.
दिल्ली बीजेपी का आरोप- केजरीवाल की गुजरात यात्रा पर 'चार्टड प्लेन' का खर्चा 44 लाख रुपए
दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल की गुजरात यात्रा पर चार्टड प्लेन का खर्चा 44 लाख रुपए हुआ. यह खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है.
Published : Nov 8, 2023, 5:55 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद को आम आदमी कहते हैं, लेकिन इस वक्त वह चार्टर्ड प्लेन में पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना ड्राइवर बनाकर घूम रहे हैं. भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि साल भर के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्रिप के लिए चार्टर्ड प्लेन का उपयोग किया है. उसका कुल खर्च करीब 50 करोड़ से भी अधिक रहा है. मुख्यमंत्री पहले कमर्शियल फ्लाइट के जरिए जाते थे, लेकिन आजकल पंजाब के मुख्यमंत्री को अपनी सियासत के लिए अपने साथ लेकर चलते हैं.
- ये भी पढ़ें:भाजपा का AAP पर तंज, कहा- CM को दिल्ली की परवाह नहीं, उन्हे अपनी धर्मपत्नी को सीएम बनाने की चिंता है
हरीश खुराना का कहना है कि दिल्ली की जनता का प्रदूषण में दम घुट रहा है. मुख्यमंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना ड्राइवर बनाकर चार्टेड प्लेन में घूम रहे हैं. पंजाब के सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह आरटीआई से खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को चुनौती देता हूं. वह सामने आए और बताएं कि अब तक उन्होंने कितना खर्च चार्टर्ड प्लेन पर किया है. अगर हिम्मत है तो वह सामने आकर पूरी मामले की जानकारी दें.