नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ये ऐलान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी की तरफ से अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
झूठे वादों पर उत्तराखंड में लड़ेंगे चुनाव
आदेश गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में प्रवासी जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था न देने वाले, रोजगार का झूठा विज्ञापन बांटने वाले, शिक्षा की झूठी तस्वीर पेश करके जनता को भ्रम में रखने वाले अरविंद केजरीवाल इन्हीं झूठे वादों पर उत्तराखंड में चुनाव लड़ेंगे.