दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

झूठे वादों पर उत्तराखंड में केजरीवाल लड़ेंगे चुनाव- आदेश गुप्ता - आदेश गुप्ता बनाम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे वादों पर उत्तराखंड में चुनाव लड़ेंगे.

delhi bjp president adesh gupta targeted kejriwal
आदेश गुप्ता बनाम केजरीवाल

By

Published : Aug 23, 2020, 10:31 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ये ऐलान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी की तरफ से अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

झूठे वादों पर उत्तराखंड में लड़ेंगे चुनाव

आदेश गुप्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में प्रवासी जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था न देने वाले, रोजगार का झूठा विज्ञापन बांटने वाले, शिक्षा की झूठी तस्वीर पेश करके जनता को भ्रम में रखने वाले अरविंद केजरीवाल इन्हीं झूठे वादों पर उत्तराखंड में चुनाव लड़ेंगे.

आपको बता दें कि इसी साल मई-जून में पार्टी ने उत्तराखंड में अपने संगठन पुनर्गठन का काम भी शुरू कर दिया था. अभी जबकि पार्टी आलाकमान की तरफ से चुनाव लड़ने की घोषणा हुई है, पार्टी इस प्रदेश में बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के पदों पर नियुक्ति कर चुकी है. पार्टी की तरफ से 70 विधानसभाओं के लिए कुल 140 प्रभारी बनाए गए हैं. महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में 2-3 प्रभारी बनाए गए हैं.

उत्तराखंड बना तीसरा राज्य

दिल्ली के बाद पंजाब और गोवा के बाद उत्तराखंड तीसरा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी अपने पांव पसारने में जुटी हुई है. पार्टी के नेता संजय सिंह की सक्रियता इस बात के संकेत दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details