दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @9AM

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Delhi big news
बड़ी खबरें

By

Published : Oct 5, 2020, 8:49 AM IST

  • हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.

  • कर्ज के विकल्प का विरोध कर सकते हैं विपक्षी राज्य, हंगामे के आसार

जीएसटी परिषद की बैठक आज होने वाली है. बैठक के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बैठक में विपक्षी दलों के द्वारा शासित राज्य केंद्र के कर्ज के विकल्प का विरोध कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

  • दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में 2683 केस, अब तक साढ़े पांच हजार से ज्यादा मौत

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा साढ़े पांच हज़ार के पार हो गया है, वहीं संक्रमण दर 5.28 फीसदी हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की दर 1.9 फीसदी है.

  • 'डेयरिंग सिटीज 2020' में शामिल होंगे सीएम केजरीवाल, वैश्विक नेताओं को करेंगे सम्बोधित

कोरोना के संदर्भ में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर होने वाले एक वैश्विक सम्मलेन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सम्बोधित करेंगे. 7 अक्टूबर को होने वाले इस सम्मलेन में विश्व भर के नेता शामिल हो रहे हैं.

  • दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों को 31 अक्टूबर तक के लिए बंद रखने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभिभावक होने के नाते परिस्थिति की गंभीरता को समझते हैं.

  • दिल्ली दंगे: भजनपुरा की दुकानों में लूटपाट-आगजनी के आरोपी को मिली जमानत

कड़कड़डूमा कोर्ट ने कहा कि आरोपी पहचान बीट कॉन्स्टेबलों द्वारा की गई थी, लेकिन एक भी स्वतंत्र गवाह ने आरोपी की पहचान नहीं की है. दोनों ही मामलों में जांच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.

  • सभापुर गांव: मनोज तिवारी ने किसानों को बताए कृषि संशोधन कानून के फायदे

कृषि संशोधन कानून पर विपक्ष के बढ़ रहे विरोध को देखते हुए बीजेपी ने किसानों के बीच जाकर कानून के फायदे बताने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के आदर्श गांव सभापुर पहुंचे

  • अलीपुरः हवा भरते समय टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत

अलीपुर इलाके में हवा भरने के दौरान ट्रक का टायर फटने से मिस्त्री की मौत हो गई. वारदात के समय टायर के पंचर लगाने के बाद, उसमें हवा भरा जा रहा था.

  • सद्दाम उर्फ गौरी गैंग के दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गैंगेस्टर सद्दाम उर्फ गौरी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर, उन्हें काबू किया, जबकि दिल्ली पुलिस के एक सिपाही बाल-बाल बच गए.

  • दादरी पुलिस ने मुठभेड़ में एक तस्कर को किया गिरफ्तार, 700 पेटी शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है. वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details