दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - Delhi big news today

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Delhi big news today
बड़ी खबरें

By

Published : Oct 1, 2020, 9:03 AM IST

  • 15 अक्टूबर से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल खोलने पर राज्य करेंगे फैसला

केंद्र सरकार अनलॉक 5 को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. सरकार ने सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल को स्पोर्ट्सपर्सन की ट्रेनिंग के लिए और एंटरटेनमेंट पार्क को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

  • सीबीआई की विशेष अदालत ने कहा, घटना पूर्व नियोजित नहीं थी

सीबीआई की विशेष अदालत ने छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में बुधवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

  • मध्य प्रदेश : आरोपियों ने गैंगरेप के बाद नाबालिग को सड़क पर फेंका

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां तीन आरोपियों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया.

  • दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 3390 केस, ठीक हुए 3965 मरीज

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.67 फीसदी हो गई है, वहीं रिकवरी दर बढ़कर 88.47 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की दर 1.92 फीसदी है.

  • 'तो गरीब नहीं बना सकेंगे घर', साउथ एमसीडी के नए टैक्स प्रस्ताव के विरोध में AAP

आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नए टैक्स प्रस्ताव को लेकर भाजपा और निगम को निशाने पर लिया है. पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने इसे भाजपा की निरंकुशता बताया है.

  • जामिया के पूर्व छात्र डॉ. शुभादीप चटर्जी को मिला शांति स्वरूप भटनागर अवॉर्ड

जामिया के पूर्व छात्र डॉ. शुभादीप चटर्जी को जैविक विज्ञान की श्रेणी में वर्ष 2020 के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

  • DU: एनईपी कमेटी का हुआ गठन, ईसी के सदस्य ने उठाए सवाल

दिल्ली विश्वविद्यालय एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य प्रो. राजेश झा ने कहा कि नई शिक्षा को लेकर डीयू प्रशासन ने जो 30 सदस्यीय समिति गठित की है उसके सदस्यों का चयन मनमाने तरीके से किया गया है.

  • गाजियाबाद: कोरोना के 189 नए मामले आए सामने, अब तक 77 की मौत

गाजियाबाद से कोरोना के 189 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 77 मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि जिले में अब तक 12 हजार मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

  • तिहाड़ में खूनी जंग: कैदी की चाकू से गोदकर हत्या

तिहाड़ा जेल में 24 सितंबर को कुछ कैदियों ने एक विचारधीन कैदी की जेल के अंदर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जिसके चश्मदीद कई कैदी हैं.

  • अवैध हथियार खरीद-फरोख्त मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 5 पिस्टल बरामद

अवैध हथियार के मामले में एएटीएस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बिलाल नाम के एक व्यक्ति से अवैध हथियारों की खरीद की थी. जिन्हें वो दिल्ली में एक रिसीवर को देने के लिए आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details