दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11AM - दिल्ली अपराध खबर हिंदी

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news today
बड़ी खबरें

By

Published : Oct 5, 2020, 11:00 AM IST

  • 24 घंटे में संक्रमण के 74,442 नए मामले, 903 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,442 नए मामले सामने आए हैं और 903 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई है.

  • हाथरस केस में न्याय दिलाने के लिए आज 'सत्याग्रह' करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि न्याय की मांग को लेकर देशभर में राज्यों के जिला मुख्यालयों पर आज सत्याग्रह किया जाएगा.

  • बिहार: मलिक हत्या मामले में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत छह के खिलाफ एफआईआर

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव सहित पार्टी के छह नेताओं पर पूर्णिया में मामला दर्ज किया गया है. सभी नेताओं पर हत्या की साजिश का आरोप है.

  • दिल्ली हिंसा: जेल में बंद ताहिर हुसैन के तीन मामलों में जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन के तीन मामलों में जमानत याचिका पर कड़कड़डूमा कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछली 21 अगस्त को कड़कड़डूमा कोर्ट ने ताहिर हुसैन के खिलाफ एक एफआईआर में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था.

  • आईएस से संबंध रखने के मामले में दस आरोपियों की सजा की अवधि पर सुनवाई आज

आईएस से संबंध रखने के मामले में दोषी करार दिए गए 10 आरोपियों को सजा की अवधि के मामले पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा.

  • मौसम: पहाड़ों की बर्फबारी का हो रहा इंतजार, 15 अक्टूबर से गिरेगा अधिकतम तापमान

दिल्ली की सर्दियों के लिए सभी को पहाड़ों की बर्फबारी का इंतजार है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में 15 अक्टूबर से अधिकतम तापमान के गिरने की शुरुआत हो जाएगी.

  • बादली विधानसभा में 20 साल बाद सीवर लाइन डालने का काम शुरू

बादली विधानसभा में दो दशक के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीवर लाइन डालने काम शुरू हो गया है. सीवर लाइन का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के विधायक अजेश यादव ने किया.

  • टू जी स्पेक्ट्रम मामले में दिल्ली हाई कोर्ट आज करेगा सुनवाई

हाईकोर्ट आज टू-जी स्पेक्ट्रम केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई और ईडी की याचिका पर सुनवाई करेगा.

  • अलीपुरः हवा भरते समय टायर फटने से एक व्यक्ति की मौत

अलीपुर इलाके में हवा भरने के दौरान ट्रक का टायर फटने से मिस्त्री की मौत हो गई. वारदात के समय टायर के पंचर लगाने के बाद, उसमें हवा भरा जा रहा था.

  • सद्दाम उर्फ गौरी गैंग के दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गैंगेस्टर सद्दाम उर्फ गौरी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर, उन्हें काबू किया, जबकि दिल्ली पुलिस के एक सिपाही बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details