दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - दिल्ली न्यूज टु़डे

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Delhi big news
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 12, 2020, 9:01 AM IST

  • अरुणाचल से लापता 5 युवकों को आज लौटाएगी चीनी सेना : रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंपेगा. उन्होंने कहा कि चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है.

  • एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन यात्रियों के लिए खुली, समय में भी हुआ बदलाव

डीएमआरसी ने आज से मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी यात्रियों के लिए खोल दिया है. इस लाइन के खुलने से दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई हैं.

  • दिल्ली : पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 4266 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं 4266 नए मामले सामने आए है. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण की दर 10.37 फीसदी हो गई है, वहीं रिकवरी रेट घटकर 84.93 फीसदी हो चुकी है.

  • झुग्गी वालों को राजीव रत्न आवास दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे : चौधरी अनिल

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि राजीव रत्न के तहत जो आवास बन चुके हैं. उन पर इन झुग्गी वालों का हक है, जो इन्हें मिलना ही चाहिए.

  • BJP पर बरसे AAP नेता राघव चड्ढा, कहा- हम किसी का मकान उजड़ने नहीं देंगे

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि जब तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है तब तक किसी का मकान उजड़ने नहीं देंगे.

  • बिना किसी जुर्माने के 31 मार्च 2021 तक अपना लाइसेंस रिन्यू करवा सकेंगे व्यापारी

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जहां व्यापारियों को बड़ी राहत दी गई.

  • NORTH MCD : जल्द जारी होगा कर्मचारियों के वेतन का कुछ हिस्सा : योगेश वर्मा

नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने निगम के कर्मचारियों का वेतन जारी करने की बात तो कही है, लेकिन अभी भी उन्होंने वेतन का कुछ हिस्सा जारी होने की बात भी कही है.

  • दिल्ली सरकार ने DU के छह कॉलेजों को जारी किया फंड, DUTA ने बताया नाकाफी

दिल्ली सरकार द्वारा DU के छह 6 कॉलेजों को फंड जारी कर दिया गया है. हालांकि जारी किए गए फंड को भी कॉलेजों द्वारा अपर्याप्त बताया जा रहा है.

  • गाजियाबाद: निजी स्कूल पर लगा एक लाख जुर्माना, DM ने बैठक में दिखाई सख्ती

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया गाजियाबाद के पदाधिकारियों के साथ अपने कैंप कार्यालय पर बैठक की.

  • कैब प्रकरण से मारपीट मामले में नया मोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा में कैब प्रकरण से हुई मारपीट के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. पुलिस के मुताबिक धार्मिक नारे कैब ड्राइवर से नहीं बल्कि सीएनजी फीलिंग स्टेशन पर काम कर रहे फीलिंग ब्वॉय से लगवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details