दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - दिल्ली कोरोना मामले

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

delhi big news till 7 pm 18 october 2020
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

By

Published : Oct 18, 2020, 7:02 PM IST

  • देश कोरोना संक्रमण के मामले में सामुदायिक प्रसारण के दौर में : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने स्वीकार किया है कि भारत सामुदायिक प्रसारण के चरण में है. हालांकि, यह केवल कुछ जिलों और राज्यों तक ही सीमित है.

  • दिल्ली: 3 लाख से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात, छह हजार से ज्यादा मौत

दिल्ली में एक तरफ हर दिन तीन हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा आज तीन लाख को पार कर गया है.

  • डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में भारत निरंतर नई ऊंचाइयां छू रहा है. इसी कड़ी में रविवार को नौसेना के चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया.

  • राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, महिलाओं की सुरक्षा का उठाया मुद्दा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया में आई उन खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर रविवार को निशाना साधा.

  • नीट में इस बार 7.7 फीसदी परीक्षार्थी क्वालीफाई, देखिए टॉपर लिस्ट

इस वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक रही है. 13.66 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 7.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

  • नवरात्रि : गुलजार रहा झंडेवालान मंदिर, भक्तों ने की मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

कोरोना के कारण इस बार नवरात्रि का रंग फीका है, लेकिन दिल्ली के कुछ प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में एहतियात के साथ दर्शन-पूजन की व्यवस्था की गई है. प्रसिद्ध सिद्धपीठ झंडेवालान मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

  • गौतमबुद्ध नगर के सभी थानों में खुलेंगे महिला हेल्प डेस्क, सेक्टर 20 में शुरुआत

महिला हेल्प डेस्क जिले के सभी 22 थानों में खोले जाएंगे. 25 अक्टूबर तक जिले के सभी थानों में पूरी तरीके से महिला हेल्प डेस्क सुचारू रूप से काम करने लगेगा.

  • हसगुल्ला क्लब करेगा बुजुर्गों की परेशानी गुल, प्रशासन की पहल भरेगी जिंदगी में रंग

नई दिल्ली जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्गों के लिए हसगुल्ला क्लब नाम से एक अनूठी पहल की गई है. लॉकडाउन और कोरोना काल में कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे बुजुर्गों की मदद के लिए प्रशासन द्वारा हसगुल्ला क्लब का गठन किया गया है.

  • पीसीआर ने दो मामलों में जब्त की 1734 क्वार्टर अवैध शराब, 1 गिरफ्तार, 1 फरार

दिल्ली की पीसीआर यूनिट ने दो अलग-अलग मामलों में 1734 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयबाय रहा है.

  • उत्तरी पश्चिम दिल्ली: स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़ा लुटेरा, 2 बाइक और 7 मोबाइल बरामद

दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने लूटी हुई दो बाइक और 7 मोबाइल फोन बरामद किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details