दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - दिल्ली बड़ी खबर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

Delhi big News till 11 am
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 6, 2020, 10:59 AM IST

  • दिल्ली में कोरोना से जंग की रणनीति में बदलाव

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में कोरोना से लड़ाई की रणनीतियों में बदलाव का फैसला किया है. दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, एनसीडीसी, आईसीएमआर और नीति आयोग ने मिलकर इसके लिए नया प्लान तैयार किया है.

  • शराब की होलसेल दुकान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने दिल्ली में देसी व विदेशी शराब की होलसेल दुकान खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत नए आवेदन देने पर थोक शराब बेचने के लाइसेंस दिए जाएंगे.

  • 'हाउस टैक्स के भरोसे नहीं चल सकती एमसीडी'

शाहदरा नॉर्थ जॉन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार में नगर निगम की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है.

  • चांदनी चौक: सावन के पहले सोमवार पर बनखंडी मंदिर में पूजा

चांदनी चौक के बनखंडी मंदिर में सावन महीने के पहले सोमवार को भक्त कम संख्या में पूजा करने पहुंचे. भक्तों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पूजा की.

  • दूधेश्वरनाथ मंदिर में लगी भक्तों की कतार

गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ एक वक्त में मंदिर में सिर्फ दो ही भक्तों को जाने दिया जा रहा है.

  • सरोजिनी नगर: चीनी सामान के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली के सरोजिनी नगर में शॉपकीपर एसोसिएशन के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की.

  • राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से आज डिस्चार्ज होगा 1000 वां कोरोना मरीज

ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से सोमवार को एक 1000वां मरीज डिस्चार्ज होगा. जानकारी के अनुसार मरीज को 4 दिन पहले ही उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति में डिस्चार्ज किया जाना था लेकिन उप मुख्यमंत्री की व्यस्तता की वजह से अब मरीज को चार दिन बाद मुख्यमंत्री की उपस्थिति में डिस्चार्ज किया जाएगा

  • सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में पहले दिन आए 21 मरीज

पहले दिन सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में 21 मरीज आए. यह संख्या रविवार शाम 7:30 बजे तक की है. ये सभी मरीज दिल्ली के ही रहने वाले हैं और अभी इन सभी की हालत स्थिर है और इनका इलाज शुरू हो चुका है.

  • सांसद संजय सिंह ने डीयू परीक्षा को लेकर HRD मंत्री को लिखी चिट्ठी

दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एचआरडी मंत्री को चिट्ठी लिखी है.

  • छावला के खैरा गांव में हुई फायरिंग केस में 2 अरेस्ट

छावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खैरा गांव में 24 जून को हुई सरेआम फायरिंग के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details