नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मार्च में अंतरराष्ट्रीय जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के साथ एमसीडी द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट को शुरू कर दिल्ली को सजाने संवारने काम किया जा रहा है. इन री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संबंधित विभागों को विशेष तौर निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा लुटियन जोन और अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को जी-20 अंतरराष्ट्रीय समिट को ध्यान में रखते हुए सजाने संवारने के साथ बेहद खूबसूरत तरीके से डेवलप किया जा रहा है. लगभग एक दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर जी-20 के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद काम कर रही है, जिसमें फुटपाथ को रिपेयर कर नया रूप देने के साथ कनॉट प्लेस और विभिन्न मार्केट के अंदर बैठने के लिए बेंच लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा एनडीएमसी द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाली सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने के साथ रिपेयर किया जा रहा है.
वहीं, सड़कों के किनारे सेंट्रल वर्ज और पटरियों को खूबसूरत फूलों से कवर कर सजाया जा रहा है. एनडीएमसी के क्षेत्र में आने वाले सभी छोटे-बड़े उद्यानों को विशेष तौर पर सजाने के मद्देनजर हॉर्टिकल्चर विभाग को विशेष निर्देश दे दिए गए हैं. एनडीएमसी के क्षेत्र को पूरी तरीके से डार्क सपोर्ट से मुक्त किए जाने के साथ सोलर एलइडी स्ट्रीट लाइट का प्रयोग किया जा रहा है, जिन्हें कमांड कंट्रोल सेंटर से एनडीएमसी द्वारा कंट्रोल किया जाएगा. हर एक किलोमीटर की दूरी पर एनडीएमसी द्वारा शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
एनडीएमसी के चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने बताया कि ऐसे कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं, जिसके ऊपर एनडीएमसी द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. इन सभी प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली के नागरिकों को भी इनकी सुविधाएं मिलेंगी और जो एनडीएमसी का क्षेत्र है, बेहद खूबसूरत तरीके से उभर कर सबके सामने आएगा. हर एक किलोमीटर की दूरी पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथ सभी बड़े पार्क और मार्केट में बैठने के लिए अलग से बेंच से लगाए जा रहे हैं. इसके इलावा सोलर एलइडी लाइट्स, फ्री वाई-फाई की सुविधा, ट्रैफिक जाम मुक्त सड़कें, चलने के लिए चौड़ा फुटपाथ, खूबसूरत फूलों से सजाए गए फुटपाथ, हर एक किलोमीटर पर एडीएम सुविधा और बेहद शानदार तरीके से डिवेलप किए गए पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
ये भी पढ़ेंः Republic Day Special: "गणतंत्र दिवस जैसा हमने देखा, साल बदले हैं, उल्लास नहीं"
इसके अलावा एनडीएमसी के क्षेत्र में आने वाले सभी फ्लाईओवर के नीचे अलग से विशेष स्थान का निर्माण किया जा रहा है. fसे स्पोर्ट्स कोर्ट में विकसित किया जाएगा. जहां पर लोग बैडमिंटन, बॉलीवॉल के साथ बास्केटबॉल जैसे खेलों का लुफ्त ले सकेंगे. इसके साथ लाजपत नगर में एनडीएमसी द्वारा एक विशेष जी-20 पार्क डिवेलप किया जाएगा और एक अन्य पार्क और डिवेलप किया जाएगा, जिसे आर्ट पार्क की संज्ञा दी गई है. दोनों ही पार्क लोगों के लिए न सिर्फ आकर्षण का केंद्र होंगे बल्कि भारत की खूबसूरत सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाएंगे. यह सभी काम फरवरी में अंत तक हर हालत में पूरे कर लिए जाएंगे, जिसके बाद दिल्ली के लोगों को एनडीएमसी के क्षेत्र में पहले के मुकाबले कई गुना बेहतर सुविधाएं मिलेंगी
ये भी पढ़ेंः Athiya shetty and KL Rahul Wedding: ट्रेडिशनल स्टाइल में हो रही अथिया-राहुल की शादी, वेडिंग कॉस्ट्यूम से खाना, सबकुछ है हटके