दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वकीलों की मदद को आगे आया दिल्ली बार काउंसिल, कोरोना होने पर करेगा आर्थिक मदद - वकीलों की मदद दिल्ली बार काउंसिल

दिल्ली बार काउंसिल (BCD) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वकीलों की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है. BCD ने कहा है कि उसके यहां जिन वकीलों का एनरॉलमेंट हुआ है, अगर उन्हें कोरोना का संक्रमण होता है तो उन्हें होम क्वारंटीन होने की स्थिति में 25 हजार रुपये और अस्पताल में भर्ती होने पर पचास हजार रुपये की मदद की जाएगी.

delhi-bar-council-will-help-lawyers-in-case-of-corona
वकीलों की मदद को आगे आया दिल्ली बार काउंसिल

By

Published : Apr 19, 2021, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बार काउंसिल (BCD) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वकीलों की मदद के लिए आगे आया है. बार काउंसिल ने कोरोना से पीड़ित होने पर वकीलों को आर्थिक मदद करने की घोषणा की है.



होम क्वारंटीन होने पर 25 हजार, भर्ती होने पर 50 हजार की मदद
BCD ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि उसके यहां जिन वकीलों का एनरॉलमेंट हुआ है, अगर उन्हें कोरोना का संक्रमण होता है तो उन्हें होम क्वारंटीन होने की स्थिति में 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी. अगर संबंधित वकील ने किसी कंपनी का बीमा नहीं कराया है तो उसके अस्पताल में भर्ती होने पर पचास हजार रुपये की मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- एक दिन में बढ़े 2,000 हॉट स्पॉट्स, सबसे ज्यादा दक्षिणी दिल्ली में

BCD इसके पहले भी कर चुकी है वकीलों की मदद
BCD ने कहा है कि संबंधित वकील अपने कोरोना पॉजीटिव होने की रिपोर्ट, अस्पताल में दाखिल होने का प्रमाण और अपने पहचान पत्र की कॉपी BCD के सचिव को ई-मेल करना होगा. ई-मेल में संबंधित वकील को अपने बैंक खाते का विवरण देना होगा, जिसमें बीसीडी पैसे का ट्रांसफर करेगी. BCDने secretary@delhibarcouncil.com और financialhelpawftrustee@delhibarcouncil.com पर मेल कर मदद का आग्रह करने की बात कही है. बता दें कि 2020 में भी बीसीडी ने काफी वकीलों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details