दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शादियों के सीजन के लिए तैयार दिल्ली का बैंड-बाजा बाजार - दिल्ली

टैगोर गार्डन के तितारपुर स्थित एशिया के नंबर वन बैंड मार्केट में शादी समारोह के व्यापार से जुड़े लोग शादी के सीजन की शुरुआत को लेकर खुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि इस बार कोविड की पाबंदी नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 22, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 1:47 PM IST

जाानकारी देते हुए बैंड ऑनर

नई दिल्ली: शादियों के सीजन की शुरुआत होते ही, शादी समारोह से जुड़े व्यवसाय में भी रौनक आने लगी है और जब शादी की बात चल रही है, तो बैंड-बाजे के बिना शादी अधूरी ही लगती है, इसलिए बैंड-बाजे वाले भी शादी के सीजन की शुरुआत को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोग भी इस बार पूरे उत्साह से बैंड-बाजे की बुकिंग के लिए पहुंच रहे हैं, क्योंकि इस बार लंबे अंतराल के बाद खुलकर शादी-समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

तस्वीरें टैगोर गार्डन के तितारपुर स्थित एशिया के नंबर वन बैंड मार्केट की हैं, जहां हर तरफ बैंड-बाजे वालों के ही ऑफिस नजर आ रहे हैं. यहां के सभी बैंड ओनर इस शादी के सीजन को लेकर काफी खुश हैं, क्योंकि इस बार कोरोना की कोई पाबंदी नहीं है और लोग पूरे उत्साह से शादी उत्सव को आयोजित कर रहे हैं. जिसके लिए बैंड-बाजा सबसे पहले नंबर पर आता है, इसलिए इस बार बैंड-बाजे की बुकिंग भी अच्छी हो रही है.

बैंड चलाने वाले रोशन लाल और राजन कुमार ने बताया कि इस बार 3 साल के बाद उन्हें अच्छी-खासी बुकिंग मिली है और लोग अभी भी शादी की बुकिंग के लिए पहुंच ही रहे हैं. इस बार की बुकिंग को देखते हुए, उन्हें लग रहा है कि उनके बैंड के व्यापार के साथ उनकी जिंदगी भी पटरी पर लौटने लगी है.

बता दें कि तितारपुर के बैंड मार्केट में कई बैंड वाले 4 दशक से भी ज्यादा पुराने हैं और ये काफी मशहूर भी हैं, इसलिए यहां बैंड-बाजे की बुकिंग के लिए ना सिर्फ दिल्ली, बल्कि गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर के लोग पहुंचते हैं और जब इतनी दूर-दूर के लोगों की बुकिंग मिलने से ये बैंड ओनर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Budget 2023: इन पांच सवालों की वजह से दिल्ली विधानसभा में एक दिन बाद पेश हो रहा बजट

Last Updated : Mar 22, 2023, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details