नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आज यानी मंगलवार को तीसरा दिन था. सदन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोलने के लिए जैसे खड़े हुए, आप विधायकों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया. इसी बीच बीजेपी विधायक वेल में आकर लगातार हंगामा करते रहे. इस कारण डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने रामवीर बिधूड़ी को छोड़ सभी विधायकों को मार्शल से बाहर कराने को कहा. बाद में रामवीर सिंह बिधूड़ी खुद सदन से वॉकआउट कर गए. बाद में शोरगुल की वजह से सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे (बुधवार) तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद BJP विधायकों और कार्यकर्ताओं ने CM आवास के सामने प्रदर्शन किया. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सीधा तौर पर साधा जेपी नड्डा पर निशाना. उन्होंने कहा कि बीजेपी बच्चा चुराने में लगे हैं.
सिसोदिया ने कहा कि "मेरे पास सारे सर्च मेमो है क्लीन चिट मिली है. मुझे सीबीआई वाले मान रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं मिला है. बीजेपी के द्वारा बैंक लॉकर से संपत्ति के कागज मिलने की बात को लेकर झूठ प्लांट किया जा रहा है. पहले शराब शराब चिला रहे थे जब कुछ नहीं मिला तो अब स्कूल-स्कूल चिल्ला रहे हैं. 8000 कमरे क्यों बनवा दिए 4000 बनवाने थे. मैं कह रहा हूं 20 हज़ार कमरे बनाए है. स्कूलों में टॉयलेट जायदा बनवा दिया इस पर भ्रष्टाचार है चिल्ला रहे हैं. दिल्ली सरकार इकलौती सरकार है जिसके बजट का 25% हिस्सा शिक्षा में खर्च होता है. हमने तो आज तक एक एक सवाल का जवाब दिया है. अब बीजेपी और जेपी नड्डा के साथ पीएम जवाब दें कि दूध, दही, चाय, बिस्कुट पर जीएसटी लगाकर इस पैसे से अपने दोस्तों का कर्जा क्यों माफ किया.
इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही सुबह जैसे ही शुरू हुई, आप विधायकों ने एलजी को बर्खास्त करो की नारेबाजी शुरू कर दी. वे इन्हीं नारों के साथ बैनर लेकर सदन में पहुंचे थे. विधानसभा की अध्यक्षता कर रहीं राखी बिड़ला ने उन्हें प्ले कार्ड न दिखाने को कहा और सभी विधायकों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की, लेकिन जब हंगामा बढ़ता गया तो उन्होंने सदन की कार्यवाही को थोडी देर के लिए स्थगित कर दिया.