नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के ग्राउंड में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें टोक्यो पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले चार खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. खिलाड़ियों ने भी बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि पैरालंपिक्स में पदक जीतने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है. साथ ही पेरिस में होने वाले अगले पैरालंपिक्स में खिलाड़ियों का प्रयास और बेहतर प्रदर्शन करने पर होगा.
दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन एक निजी संगठन के द्वारा किया गया था. जिसमें टोक्यो में हुए पैरालंपिक्स में जबर्दस्त प्रदर्शन करके पदक जीतने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शिरकत की. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मैं लगभग 7 साल से दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष हूं. विधानसभा का यह सुंदर प्रांगण लोगों के काम आए यहां पर समाज से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता.
चार पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मानित. ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को छह विकेट से हराया
डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले पैरालंपिक खिलाड़ी योगेश कथुरिया ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि टोक्यो ओलंपिक का सफर काफी अच्छा रहा है. देश वापिस आने के बाद लोगों के द्वारा लगातार सम्मान समारोह में बुलाया जा रहा है ओर घर वाले भी बहुत खुश हैं. वहीं पैरालंपिक के इतिहास में पहली बार सिंहराज अधाना ने भारत के लिए पिस्टल शूटिंग में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. बातचीत के दौरान सिंहराज अधाना ने बताया कि पैरालंपिक्स में जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उनका उत्साह बढ़ाया गया था. जो टूर्नामेंट के दौरान काफी काम आया. वहीं अब उनका अगला लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना होगा. टोक्यो पैरालंपिक में खिलाड़ियों के द्वारा 17 मेडल जीतने के बाद अब लोग पैरालंपिक खेलों को भी फॉलो करने लग गए हैं. जो खेलों के भविष्य के लिए एक अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें: Durand Cup: दिल्ली एफसी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा एफसी गोवा
कार्यक्रम में सम्मानित किए गए खिलाड़ियों ने भी बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करके पदक जीतने का अनुभव काफी अच्छा रहा है और यह आने वाले टूर्नामेंट में काम आएगा. 2024 में होने वाले पेरिस पैरालंपिक में प्रयास रहेगा कि हम अपने प्रदर्शन को बेहतर करें और देश के लिए गोल्ड जीत पाए.