दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की सड़कों पर खुद उतरे विधानसभा अध्यक्ष, गुलाब देकर प्रदूषण को रोकने की अपील

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य सरकार लगाता प्रयासरत है और नए-नए कदम उठा रही है. इसी बीच आज विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली की सड़कों का दौरा किया और लोगों को फूल देकर 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' को लेकर जागरूक किया.

delhi assembly speaker landed on the streets due to pollution
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल

By

Published : Nov 2, 2020, 5:06 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का स्तर बहुत हाई है, जिसे कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है. सोमवार को इस युद्ध में दिल्ली के 280 वार्डों में आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधि सड़कों पर उतरे. इस कड़ी में सड़कों पर उतरे विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने लोगों को गुलाब देकर रेड लाइट पर गाड़ी का इंजन ऑफ करने की अपील की.

विधानसभा अध्यक्ष ने गुलाब देकर प्रदूषण को लेकर की खास अपील

अभियान के 99 प्रतिशत सफल होने का दावा

युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध एक बार फिर से सड़कों पर उतरे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल का कहना है कि दिल्ली सरकार के प्रदूषण के खिलाफ इस अभियान को दिल्ली वालों का पूरा सहयोग मिल रहा है. रेड लाइट पर करीब 99 प्रतिशत गाड़ियों के इंजन बंद मिले. जो एक दो गाड़ियों के इंजन ऑन थे उन्हें गुलाब देकर समझाया गया तो वे भी मान गए.

पूरे विधानसभा का किया दौरा

जनजागरण के इस अभियान को अपने विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक सफल बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा के करीब करीब सभी बड़े चौक चौराहों पर खुद गए और युद्ध में लगे ट्रैफिक पुलिस और सिविल डिफेंस के जवानों के साथ साथ वाहन चालकों का भी हौसला बढ़ाया. इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details