नई दिल्ली:आज से दिल्ली विधानसभा का दो दिन के सत्र की शुरुआत होगी. आज सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक शपथ लेंगे. इससे साथ ही सत्र के पहले दिन ही सदन में पांच-पांच बिल लाए जाएंगे. पहला बिल मंत्रियों की सैलरी का, दूसरा बिल विधायकों की सैलरी का, तीसरा बिल चीफ व्हिप की सैलरी का, चौथा बिल स्पीकर-डिप्टी स्पीकर की सैलरी का और पांचवा बिल लीडर ऑफ अपोजिशन की सैलरी का.
आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र - दिल्ली विधानसभा का सत्र
आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. आज नवनिर्वाचित विधायक दुर्गेश पाठक विधायकी की शपथ लेंगे.
Delhi assembly session