दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. कुल 61.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि अभी इसमें कुछ प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. चुनाव आयोग के अनुसार अभी कुछ जगह से डाटा आना बाकी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान खत्म, कुल 61.67% हुई वोटिंग! - Delhi Election live update
18:12 February 08
मतदान खत्म
18:03 February 08
6 बजे तक 54.65 प्रतिशत मतदान
दिल्ली में 6 बजे तक 54.65 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
17:47 February 08
संगम विहार के एक बूथ पर वोटिंग बंद
संगम विहार के बूथ नंबर 62 पर बीएसपी और जेडीयू कार्यकर्ताओं में कहासुनी के बाद वोटिंग बंद करा दी गई है.
17:05 February 08
44.84% वोट
दिल्ली में 5 बजे तक 44.84 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
17:05 February 08
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वो पैसे नहीं बांट रहे थे बल्कि दुकान में सामान लेने गए थे.
16:58 February 08
संजय सिंह
कम वोटिंग प्रतिशत में संजय सिंह ने लोगों से वोट डालने की अपील की और कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़े इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है.
16:01 February 08
4 बजे तक 42.20% वोटिंग
दिल्ली में 4 बजे तक 42.20 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
15:37 February 08
प्रियंका गांधी ने बेटे के साथ डाला वोट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज दिल्ली में अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, और बेटे रेहान राजीव वाड्रा के साथ वोट डाला. रेहान राजीव वाड्रा इन इस बार पहली बार वोट डाला है. वोट डालने के बाद रेहान राजीव वाड्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शिरकत करना अच्छा अनुभव था. सभी लोगों को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. आर आर वाड्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलनी चाहिए और छात्रों के लिए इसमें सब्सिडी होनी चाहिए.
15:19 February 08
32% मतदान
दिल्ली में 3 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
15:18 February 08
प्रणब मुखर्जी
दिल्ली में 2 बजे तक 30% प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है
14:07 February 08
2 बजे तक 30% वोटिंग
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी वोट देने से पहले भगवान की पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे.
14:04 February 08
मनोज तिवारी
कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने डाला वोट
14:03 February 08
शर्मिष्ठा मुखर्जी
अलका लांबा ने थप्पड मारने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप का कार्यकर्ता गाली दे रहा था और बदमाशी कर रहा था. मुझे अफसोस है कि थप्पड़ लगा नहीं. केजरीवाल बौखला गए हैं.
13:37 February 08
अलका लांबा की प्रतिक्रिया
दिल्ली में 1 बजे तक 17.00 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है
13:05 February 08
1 बजे तक 18.25% वोटिंग
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कथित पैसे बांटने के आरोपों पर चुनाव आयोग गंभीर हो गया है, चुनाव आयोग ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि गिरिराज सिंह ने रिठाला में कुछ लोगों के बीच पैसा बांटा है.
12:49 February 08
गिरिराज सिंह पर EC ने मांगी रिपोर्ट
दिल्ली के सीएम अरविंद ने बीजेपी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "जब से मैंने एक TV चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया.आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो. बता दें कि इससे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि देखिए, चुनावी हनुमानभक्त केजरीवाल का सच...जिन हाथों से जूते उतारे, उन्हीं हाथों से फेंकी बाबा पर फूलों की माला.मनोज तिवारी ने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने? एक हाथ से जूता उठा के उसी हाथ से माला लेकर...क्या कर दिया. जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है. मैंने पंडित जी को बताया... बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं.
12:31 February 08
मनोज तिवारी के हनुमान जी वाले बयान पर CM का पलटवार
दिल्ली में अगर पिछले तीन-साढ़े तीन घंटों का वोटिंग ट्रेंड देखें तो लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम संख्या में लोग वोट डालने निकले हैं. दिल्ली में 12 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है
12:21 February 08
16% वोटिंग
अलका लांबा द्वारा आप कार्यकर्ता पर हाथ उठाने के मामले पर संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.
12:19 February 08
संजय सिंह
शादी से पहले दुल्हा पहुंचा पोलिंग बूथ, डाला वोट
12:18 February 08
दुल्हे ने डाला वोट
वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी ने औरंगजेब लेन स्थित एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी उनके साथ मौजूद थीं.
12:17 February 08
आडवाणी ने डाला वोट
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने डाला वोट
12:16 February 08
गौतम गंभीर ने डाला वोट
बाबरपुर पोलिंग स्टेशन पर चुनाव अधिकारी की हुई मौत
11:51 February 08
चुनाव अधिकारी की हुई मौत
AAP कार्यकर्ता द्वारा 'बदतमीजी' किए जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने उसे थप्पड़ मार दिया.
11:48 February 08
अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को मारा थप्पड़
कांग्रेस नेता अजय माकन ने अपने बेटे के साथ वोट डाला
11:47 February 08
अजय माकन ने डाला वोट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सोनिया गांधी ने निर्माण भवन बूथ में अपना वोट डाला. प्रियंका गांधी ने कहा कि अपने अधिकार स्पष्ट कीजिए और वोट डालिए. प्रियंका गांधी का वोट लोधी स्टेट में है.
11:22 February 08
गांधी परिवार ने डाला वोट
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डाला वोट
11:20 February 08
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डाला वोट
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डाला वोट
11:02 February 08
11 बजे तक 10.59% वोटिंग
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डाला वोट
10:43 February 08
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डाला वोट
सीएम केजरीवाल के साथ धक्कामुक्की हुई है.
10:42 February 08
केजरीवाल के साथ धक्कामुक्की
दिल्ली में सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बने पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है.
10:08 February 08
10 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान
CM केजरीवाल ने परिवार के साथ डाला वोट
10:05 February 08
CM केजरीवाल ने डाला वोट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 6 फ्लैग स्टाफ रोड मुख्यमंत्री निवास से अपने परिवार के साथ वोट डालने निकले हैं. मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूर राजपुरा रोड के परिवहन विभाग में वोट डालेंगे. वोट डालने से पहले केजरीवाल ने मां का आशीर्वाद लिया, पैर छुए और वोट डालने निकले.
09:49 February 08
CM केजरीवाल वोट डालने निकले
यमुना बिहार और नई दिल्ली के एक बूथ पर EVM काम नहीं कर रहा है जिससे वोटिंग प्रभावित हुआ है.
09:48 February 08
गोपाल राय ने डाला वोट
9 बजे तक दिल्ली में टोटल 2.8% वोटिंग हुई है
09:37 February 08
कई बूथों पर EVM खराब
हिन्दी के मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने चांदनी चौक विधान सभा के शहीद बाल मुकंद राजयकीय बाल विद्यालय में मतदान किया
09:36 February 08
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने डाला वोट
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने पूरा चुनाव प्रचार सकारात्मक रूप से किया है.
09:26 February 08
2.8% वोटिंग
वोट डालने के बाद मतदाताओं से बातचीत
09:14 February 08
कवि सुरेन्द्र शर्मा
पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर मे केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने डाला वोट
09:12 February 08
सौरभ भारद्वाज
दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डाला वोट
09:11 February 08
वोट डालने के बाद मतदाताओं से बातचीत
वोटर EC की हेल्प लाइन नंबर 1950 पर कॉल करके ले सकते हैं जानकारी
09:10 February 08
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने डाला वोट
कपिल मिश्रा ने डाला वोट
08:44 February 08
उप राज्यपाल अनिल बैजल
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर बच्चों के लिए क्रेच की व्यवस्था की है.
08:44 February 08
स्वीति मालीवाल
वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मटियाला गांव के बूथ पर पत्नी के साथ वोटिंग करने पहुंचे.
08:37 February 08
हेल्पलाइन नंबर
CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वोट डालने ज़रूर जाइये. सभी महिलाओं से ख़ास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें. पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा.
08:37 February 08
कपिल मिश्रा
दृष्टिविहीन मतदाताओं को लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है. इनके लिए EVM पर ब्रेल लिपि में जानकारी दी गई है.
08:33 February 08
बच्चों के लिए खास सुविधा
मतदान करने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता और पटपड़गंज से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये देश का पहले चुनाव है जो काम के नाम पर लड़ा जा रहा है.
08:32 February 08
वोट डालने पहुंचे सांसद प्रवेश वर्मा
08:23 February 08
CM केजरीवाल ने की वोट की अपील
तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के सर्वोदय कन्या विद्यालय तुगलकाबाद गांव में मतदान संख्या 50 51 52 53 और 54 को मॉडल बूथ बनाया गया है यहां के बूथ को फूलों और बैलून से सजाया गया है साथ ही टेंट भी लगाए गए हैं बूथ को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
08:20 February 08
मतदान के लिए EC की तैयारी
तिलक नगर विधानसभा के नजदीक बने आम आदमी पार्टी के बूथ को पुलिस ने हटवाया दिया है. चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक 200 मीटर की परिधि में कोई भी पार्टी अपना बूथ नहीं लगा सकती है।
08:17 February 08
मनीष सिसोदिया
पोलिंग बूथ पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. कुछ ही देर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
08:09 February 08
दिल्ली में वोटिंग शुरू
सभी बूथों पर मॉक पोल कर EVM मशीनों को चुनाव आयोग के अधिकारी चेक कर रहे हैं.
07:53 February 08
तुगलकाबाद में बने मॉडल बूथ
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 बजे शुरू हो जाएगा. अभी बूथों पर मॉक पोलिंग करके मशीनो को चेक किया जा रहा है. मतदान के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी दिल्ली में तैनात किया गया है.
07:51 February 08
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 बजे शुरू हो जाएगा. अभी बूथों पर मॉक पोलिंग करके मशीनो को चेक किया जा रहा है. मतदान के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी दिल्ली में तैनात किया गया है.
07:37 February 08
पोलिंग बूथ
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 बजे शुरू हो जाएगा. अभी बूथों पर मॉक पोलिंग करके मशीनो को चेक किया जा रहा है. मतदान के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी दिल्ली में तैनात किया गया है.
07:37 February 08
मॉक पोल जारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 बजे शुरू हो जाएगा. अभी बूथों पर मॉक पोलिंग करके मशीनो को चेक किया जा रहा है. मतदान के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी दिल्ली में तैनात किया गया है.
07:09 February 08
दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 बजे शुरू हो जाएगा. अभी बूथों पर मॉक पोलिंग करके मशीनो को चेक किया जा रहा है. मतदान के लिए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी दिल्ली में तैनात किया गया है.