नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कल शाम 6 बजे ही चुनाव प्रचार थम गया था. वहीं चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इस चुनाव में 90 हजार जवानों की तैनाती विभिन्न पोलिंग स्टेशनों पर की जाएगी.
सुरक्षा के लिए लगाई गई कई कंपनियां
इनमें दिल्ली पुलिस के अलावा, अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां एवं विभिन्न राज्यों के होमगार्ड शामिल हैं. इसके अलावा संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिये भी निगरानी रखी जाएगी.
'दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार'
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अतिरिक्त आयुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि चुनाव के दिन पोलिंग बूथ पर सुरक्षा को लेकर भी दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. बूथ के बाहर से लेकर अंदर तक की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर होगी. वहीं दूसरे राज्यों से आये होम गार्ड के जवान अंदर सुरक्षा एवं लोगों की मदद के लिए तैनात रहेंगे.
190 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनी रहेगी तैनात
वहीं दिल्ली पुलिस के लगभग 50 हजार जवान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव बूथ एवं विभिन्न क्षेत्र में तैनात रहेंगे. इसके अलावा अभी तक दिल्ली पुलिस के पास 150 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां आ चुकी हैं. इतना ही नहीं 19 हजार होमगार्ड हैं जिनका इस्तेमाल चुनाव की सुरक्षा में किया जाना है. कुल मिलाकर 85 से 90 हजार की संख्या में जवान चुनावी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इनमें महिला पुलिस भी शामिल है.
चुनाव आयोग रखेगी नजर
वहीं दिल्ली में चुनाव के दिन पुलिंग लोकेशंस और बूथ पर होने वाली हर हरकत पर चुनाव आयोग की टीम नजर रखेगी. इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में एक स्पेशल सर्विलांस रूम बनाया गया है जहां अधिकारियों की एक टीम मॉनिटरिंग के लिए लगी है. यहां पर दिल्ली के सभी क्रिटिकल और वल्नरेबल पोलिंग बूथ से रीयल टाइम फीड अपडेट होगी.
4 बजे से ही शुरू होगी डीटीसी बस सेवा
इस बीच चुनाव के समय में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली परिवहन निगम ने सुबह 4:00 बजे से ही अपनी सेवाएं शुरू कर देने का फैसला किया है. निगम ने ऐसे कुल 35 रूटों की पहचान की है जहां पर यह विशेष सुविधा दी जाएगी.