दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020:  देखिए, अलग-अलग जगहों से मतदान की तस्वीरें

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग जगहों से वोटिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. देखिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की तस्वीरें.

By

Published : Feb 8, 2020, 11:36 PM IST

Polling photos from different places
अलग-अलग जगहों से मतदान की तस्वीरें

1. विकासपुरी विधानसभा से शिवसेना प्रत्याशी संजय गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

2. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नए वोटर खुलकर वोट करने के लिए निकले. पहली बार वोट कर रहे ऐसे ही कुछ युवाओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

3. छोटे बच्चे भी मां-बाप के साथ दिखे. हमने जब मां-बाप से बात की तो उन्होंने बताया कि बच्चा जिद करके पोलिंग स्टेशन पर लेकर आये है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

4. उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा में हमने युवाओं से बात की.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

5. 6 बजे के बाद द्वारका विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर प्रवेश बंद कर दिया गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

6. मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान देखने को मिला है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

7. बीजेपी OBC मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. यू के चौधरी ले कहा कि लोग इस चुनाव में देश का महत्व समझ रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

8. विश्व प्रसिद्ध रेसलर सुशील पहलवान के गांव बापरोला स्थित सरकारी विद्यालय में वोटरों की चेकिंग के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

9. दिल्ली में काम किसने किया और कितना किया इस पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट दे रहे मतदाताओं ने किया वोट.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

10. दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने 78 कार्टून शराब बरामद की है. बताया जा रहा है ये शराब चुनाव में बांटी जानी थी.

78 कार्टून शराब बरामद

11. उत्तर पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में कई दिनों से सीएए ओर एनआरसी के समर्थन में धरना चल रहा था. लेकिन मतदान के दिन धरना स्थल पर कोई नहीं था. सभी लोग अपना वोट डालने गए थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

12. दिल्ली के रामा विहार के भारत नेशनल पब्लिक स्कूल में पिंक बूथ बनाया था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

13. ओखला पोलिंग बूथ पर जरूरतमंद वोटरों को नहीं मिली कोई सुविधा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

14. दिल्ली विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

15. राजौरी गार्डन विधानसभा में वोटरों की संख्या पोलिंग बूथ पर अन्य बूथों की अपेक्षा ज्यादा दिखी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

ABOUT THE AUTHOR

...view details