नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार यानी आज से शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से होगी. अभिभाषण में उपराज्यपाल सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. हालांकि विपक्षी दल बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इस संबंध में विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा सचिव को पत्र भेज दिया है.
दरअसल गुरुवार को बीजेपी विधायक दलों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि, दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं और सरकार पर कई घोटाले के आरोप हैं. इनमें शराब घोटाला, हवाला घोटाला, जासूसी कांड, डीटीसी बस घोटाला, जल बोर्ड घोटाला आदि शामिल हैं. इस स्थिति में सरकार को काम करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में विधानसभा सचिव को पत्र भेजा है.