नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को पंजाब और दिल्ली सरकारों द्वारा हलफनामा प्रस्तुत करने और उन पर चर्चा करने से यह स्थापित हो गया कि पंजाब और दिल्ली दोनों ही सरकारें प्रदूषण के मसले पर पूरी तरह से विफल रही हैं.
ऑड इवन योजना स्थगित:सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान और संपूर्ण पार्टी प्रदूषण नियंत्रण पर विजनलेस हैं. फसल अवशेष जलाने पर उठाए गए कदमों पर कोर्ट के सवालों पर पंजाब सरकार के पास कोई जवाब नहीं था और वह दावा करती रही कि हम राज्य में खेतों में आग को नियंत्रित करने के लिए और कदम उठाएंगे.
दिल्ली सरकार भी ऑड इवन वाहन योजना को कोर्ट को समझाने में विफल रही. इसके बाद मंत्री गोपाल राय को घोषणा करनी पड़ी कि ऑड इवन योजना को स्थगित किया जा रहा है. ऑड इवन योजना पर दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तुत विभिन्न अध्ययनों के विवरण से पता चला है कि योजना के कार्यान्वयन के दौरान निजी चार पहिया वाहनों में कमी आई, लेकिन ऑड इवन के दौरान बसों और दोपहिया वाहनों जैसे प्रदूषण फैलाने वाले सार्वजनिक वाहनों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो जाती है.