नई दिल्ली:अम्बेडकर नगर इलाके में गर्लफ्रेंड के नए प्रेमी के पास जाने से युवक नाराज हो गया. उसने प्रेमिका को जब समझाना चाहा तो उसका नया प्रेमी पीटने के लिए उसे तलाशने लगे. इससे नाराज युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नए प्रेमी के दोस्त की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी.
हत्या के इस मामले में दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों को लोकल पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के अनुसार दीपक परिवार सहित अम्बेडकर नगर इलाके में रहता था. तीन साल से एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पढ़ें- तीसरी कोरोना लहर की तैयारी: आज दो महत्वपूर्ण बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल
कुछ महीने पहले उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे छोड़ योगी को डेट करना शुरू कर दिया. उसने युवती को बताया कि योगी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. इसकी जानकारी मिलने के बाद योगी उसे पीटने के लिए तलाश रहा था.
योगी का साथी कुणाल लगातार दीपक को तलाश रहा था, जिसके चलते वह कुछ दिनों के लिए अम्बेडकर नगर छोड़कर चला गया. वापस लौटने पर पता चला कि अब भी मामला शांत नहीं हुआ है. कुणाल अभी भी उसकी तलाश कर रहा है. इसलिए उसने कुणाल को सबक सिखाने की ठानी.