दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोहरे का कहर: IGI एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द, कई डायवर्ट - दिल्ली एयरपोर्ट

सोमवार सुबह से ही दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण जहां आम जनजीवन अस्तव्यस्त है, तो वहीं दूसरी ओर इसका असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है.

Delhi airport updates
घने कोहरे के कारण कई उड़ानें रद्द

By

Published : Dec 30, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा होने के कारण जहां आम जनजीवन अस्तव्यस्त है, तो वहीं दूसरी ओर इसका असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाने वाली फ्लाइट रद्द हुई है तो कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.

घने कोहरे के कारण कई उड़ानें रद्द
अभी तक आठ फ्लाइट्स हुई रद्द
आईजीआई एयरपोर्ट डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑथोरिटी) से मिली जानकारी के अनुसार, रनवे पर 50 मीटर से अधिक विजिबिलिटी होने के चलते पायलट को लैंडिंग और टेक ऑफ करने में काफी परेशानी आ रही है. जिसको कारण सुबह से अब तक 10 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही चार उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि रनवे पर अभी भी घना कोहरा बना हुआ है. जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यात्रियों की सुविधा के लिए ब्राउज़र हेल्प डेस्क
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बदलते मौसम के चलते जहां आए दिन फ्लाइट कैंसिल और डाइवर्ट हो रही हैं. ऐसे में डायल की ओर से यात्रियों के लिए भी व्यवस्था की गई है. वेटिंग एरिया को बढ़ा दिया गया है. डायल के अधिकारियों का कहना है कि घना कोहरा होने के चलते रनवे पर विजिबिलिटी कम है. इसके चलते यात्रियों को परेशानी आ रही है,लेकिन यात्रियों से लगातार कॉर्डिनेट कर उनको जानकारी पहुंचाई जा रही है.आईजीआई एयरपोर्ट पर घना कोहरा होने के चलते उड़ानों पर खासा असर देखने को मिला है, बताया जा रहा है कि शाम तक इन फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
Last Updated : Dec 30, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details