दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण से अभी राहत नहीं, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

Air pollution In Delhi: बुधवार सुबह दिल्ली देश में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 393 दर्ज किया गया. देश में पहले सबसे प्रदूषित शहर राजस्थान का चुरू रहा, यहां का एक्यूआई 425 दर्ज किया गया. इसके बाद दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बीकानेर है. यहां एक्यूआई 398 दर्ज किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 12:24 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वायू प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे यहां के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्लीभर में वायु गुणवत्ता सूचकांक कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. बुधवार को सुबह 6:30 बजे वायु गुणवत्ता 348 थी, जो सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.

दिल्ली के 18 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में : सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 18 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी है. यानी यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली के अलीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 424 मंदिर मार्ग का 303, पंजाबी बाग का 428, नेहरू नगर का 428 ,द्वारका सेक्टर- 8 का 404, पटपड़गंज का 408, अशोक विहार का 405, सोनिया विहार का 414, जहांगीरपुरी का 428, रोहिणी का 430, विवेक विहार का 422 मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का 405 नरेला का 415 वजीरपुर का 424 बावन का 446 पूसा का 416 मुंडका का 427 और न्यू मोती बाग का 416 दर्ज किया गया. दिल्ली के इंडिया गेट का सुबह का नजारा सामने आया है, जिसमें भीषण धुंध दिखाई दे रही है.

देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में राजस्थान के 6 शहर: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शुक्रवार सुबह 7:00 बजे के आंकड़े देखें तो देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित 10 शहरों में से 6 शहर राजस्थान के हैं. प्रदूषित शहरों की सूची में चुरू पहले, बीकानेर दूसरे धौलपुर पांचवें नागौर छठे, झुंझुनूं नौवें और हनुमानगढ़ 10वें स्थान पर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा. वहीं पंजाब का भटिंडा शहर देश का चौथा प्रदूषित शहर रहा. उत्तर प्रदेश का मेरठ सातवां और गाजियाबाद आठवां सबसे प्रदूषित शहर रहा.

इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था. सोमवार शाम 4:00 बजे यहां आंकड़ा 348 पहुंच गया. मंगलवार सुबह 7:00 बजे दिल्ली का एक्यूआई 359 दर्ज किया गया. दिल्ली समेत एनसीआर के फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी बना हुआ है. यानी एक्यूआई 300 से अधिक है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एनसीआर में बहुत खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर, तेज हवा से राहत के आसार

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज हवा की रफ्तार बढ़ाने के आसार हैं. 11 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. यदि हवा की रफ्तार बढ़ती है तो वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कारण हवा के साथ आगे निकल जाएंगे और दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिल जाएगी. पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नगर के मुताबिक मौसम ठंडा होने, हवा की गति कम होने के कारण वायुमंडल से अभी प्रदूषण के कारण आगे नहीं निकल पा रहे हैं. इसके साथ ही धूल और धुएं के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें :Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सड़कों पर 12 घंटे होगा पानी का छिड़काव

Last Updated : Nov 22, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details