दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई खराब, 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया एक्यूआई

Delhi air quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को फिर 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि, दिल्ली में किसी भी स्थान पर शनिवार को वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Dec 9, 2023, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शनिवार सुबह 7:00 बजे राजधानी का औसत एक्यूआई 316 दर्ज किया गया. भारत के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली तीसरे स्थान पर आ गई है. इससे पहले दिल्ली में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद स्थिति वैसी ही होती जा रही है.

दिल्ली में शनिवार कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' और कुछ स्थानों पर 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. सबसे खराब हवा की गुणवत्ता विवेक विहार में दर्ज की गई जहां AQI 373 थी. आया नगर और लोधी रोड स्थान में हवा की गुणवत्ता सबसे अच्छी रही जहां आया नगर में AQI 176 रही वहीं लोधी रोड में AQI 224 रही.

वहीं अशोक विहार में एक्यूआई 364, नेहरू नगर में 361, सोनिया विहार में 340 और वजीरपुर में 340 रहा, जबकि आर के पुरम में एक्यूआई 330, पंजाबी बाग में 328, शादीपुर में 326, आईटीओ में 324 रहा, आनंद विहार में 316, पूसा में 314, न्यू मोती बाग में 313, पटपड़गंज में 310, नॉर्थ कैंपस में 302 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 301 रहा.

यह भी पढें-ठंड व बदलते मौसम से बढ़ा निमोनिया का खतरा, ऐसे रखें ख्याल

राजधानी क्षेत्र के आसपास के स्थानों का प्रदूषण स्तर दिल्ली से बेहतर रहा, जिसमें नोएडा भी शामिल है. नोएडा में एक्यूआई 241 दर्ज किया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा में 246, गाजियाबाद में 246, फरीदाबाद में 233 और गुरुग्राम में 222 रहा. इन सभी स्थानों पर वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते जानकारी दी थी कि राजधानी में ग्रैप-3 को हटा दिया गया है, हालांकि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है कि ग्रैप-1 और 2 प्रतिबंधों का सख्ती से पालन किया जाए.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित

Last Updated : Dec 9, 2023, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details