नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शनिवार सुबह 7:00 बजे राजधानी का औसत एक्यूआई 316 दर्ज किया गया. भारत के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली तीसरे स्थान पर आ गई है. इससे पहले दिल्ली में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद स्थिति वैसी ही होती जा रही है.
दिल्ली में शनिवार कुछ स्थानों पर वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' और कुछ स्थानों पर 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. सबसे खराब हवा की गुणवत्ता विवेक विहार में दर्ज की गई जहां AQI 373 थी. आया नगर और लोधी रोड स्थान में हवा की गुणवत्ता सबसे अच्छी रही जहां आया नगर में AQI 176 रही वहीं लोधी रोड में AQI 224 रही.
वहीं अशोक विहार में एक्यूआई 364, नेहरू नगर में 361, सोनिया विहार में 340 और वजीरपुर में 340 रहा, जबकि आर के पुरम में एक्यूआई 330, पंजाबी बाग में 328, शादीपुर में 326, आईटीओ में 324 रहा, आनंद विहार में 316, पूसा में 314, न्यू मोती बाग में 313, पटपड़गंज में 310, नॉर्थ कैंपस में 302 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 301 रहा.