दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर, 312 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स - दिल्ली एनसीआर एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस समय दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है.

delhi air quality index pollution level crosses 300 mark in delhi
एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Feb 18, 2021, 8:43 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर 300 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 8 बजे दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक चांदनी चौक और आईटीओ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 372 और 412 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स

यह भी पढ़ेंः-राजधानी में कोहरे का कहर बरकरार, कई ट्रेनें पहुंची लेट

और बढ़ेगा प्रदूषण

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई है. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों धूल के कण हवा में जमने लगे हैं जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः-एनसीआर में नोएडा और ग्रेनो सबसे प्रदूषित, AQI रेड जोन में पहुंचा

ठंड से बचाव के लिए बड़ी संख्या में लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं, जिससे निकलने वाले धुंए के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है जिसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

डीटीयू 348
आईटीओ 412
जहांगीरपुरी 369
लोधी रोड 256
मंदिर मार्ग 298
मुंडका 342
द्वारका 362
नजफगढ़ 204
नरेला 304
रोहिणी 309

ABOUT THE AUTHOR

...view details