दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Air Pollution: वायु की गुणवत्ता खराब स्थिति में बरकरार

दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमश 332 दर्ज किया गया.

delhi air pollution
दिल्ली वायु प्रदूषण

By

Published : Feb 17, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 8:34 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 332 दर्ज किया गया जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है. सुबह कई इलाकों में कोहरा जरूर देखने को मिला.

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर और दिल्ली से सटे हरियाणा बॉर्डर पर आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

वहीं बीते दिन की बात करें, तो दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के करीब रहा. मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 330 और गुरुग्राम में 311 और नोएडा में 350 दर्ज किया गया. वहीं 21 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पर बने रहने का अनुमान है. हालांकि सुबह कोहरा देखने को मिल सकता है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details