नई दिल्ली:दिवाली के बाद से लगातार राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद ही खराब श्रेणी में बनी हुई है. आज राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 350 गहरे लाल रंग पर रिकॉर्ड हुआ है. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले इसमें कुछ जरूर सुधार आया है, लेकिन अभी भी यह बेहद ही खराब श्रेणी में ही है.
शनिवार को दिल्ली की पूसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 341, लोधी रोड 347, दिल्ली यूनिवर्सिटी 377, एयरपोर्ट (T-3) 349, मथुरा रोड 375, आयानगर 339, आईआईटी दिल्ली 338 रिकॉर्ड हुआ है. वही एनसीआर गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 334 बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड हुआ है जबकि नोएडा में इससे भी ज्यादा बुरे हालात हैं. यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स pm10 का स्तर आपातकालीन स्थिति में 461 रिकॉर्ड किया गया.