नई दिल्ली:दिल्ली एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का कारण निजी बताया है. बीते एमसीडी चुनाव में एआईएमआईएम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, लेकिन एक भी सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. कलीमुल हाफिज ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है निजी कारणों से मैं एआईएमआईएम को छोड़ने का फैसला किया है. सभी लोगों का शुक्रिया. जिन लोगों ने मुझ पर भरोसा किया और मेरा साथ दिया. कौम और मुल्क के लिए काम करता रहूंगा.
कलीमुल हाफिज ने अपने इस्तीफे का कारण भले ही निजी बताया हो लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बीते नगर निगम चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. इसी वजह से उनका इस्तीफा हुआ है. बरहाल अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली की राजनीति को लेकर एआईएमआईएम अब किसको दिल्ली की जिम्मेवारी देती है और एआईएमआईएम आगे की राजनीति दिल्ली में किस तरह से करती है.