दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने अपने पद से दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला - कलीमुल हफीज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

दिल्ली एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का निजी कारण बताया है. बीते एमसीडी चुनाव में उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था.

Etv Bharat
कलीमुल हफीज

By

Published : Apr 30, 2023, 9:10 AM IST

Updated : Apr 30, 2023, 9:46 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का कारण निजी बताया है. बीते एमसीडी चुनाव में एआईएमआईएम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, लेकिन एक भी सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. कलीमुल हाफिज ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीट कर दी हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है निजी कारणों से मैं एआईएमआईएम को छोड़ने का फैसला किया है. सभी लोगों का शुक्रिया. जिन लोगों ने मुझ पर भरोसा किया और मेरा साथ दिया. कौम और मुल्क के लिए काम करता रहूंगा.

कलीमुल हाफिज ने अपने इस्तीफे का कारण भले ही निजी बताया हो लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बीते नगर निगम चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. इसी वजह से उनका इस्तीफा हुआ है. बरहाल अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली की राजनीति को लेकर एआईएमआईएम अब किसको दिल्ली की जिम्मेवारी देती है और एआईएमआईएम आगे की राजनीति दिल्ली में किस तरह से करती है.

ये भी पढ़ें :Mega PTM in Delhi School: सरकारी और एमसीडी स्कूलों में आज मेगा पीटीएम होगा आयोजित

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में एआईएमआईएम कई सीटों पर चुनाव लड़ी थी. खासकर दिल्ली के मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था. खुब चुनाव प्रचार किया गया था. खुद एआईएमआईएम के सुप्रीमो ओवैसी भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे थे. बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला था. अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उनको बीजेपी का छोटा रिचार्ज बताया था, लेकिन एआईएमआईएम का कोई भी प्रत्याशी नगर निगम चुनाव में चुनाव नहीं जीत पाया था. हालांकि एआईएमआईएम उम्मीदवारों को मुस्लिम बहुल कई सीटों पर अच्छे वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें :Money Laundering Case: कोर्ट ने ED को एक हफ्ते में एफएसएल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

Last Updated : Apr 30, 2023, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details