नई दिल्ली/अमेठी:दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को रायबरेली में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अमेठी में विवादित बयान दिया था जिस पर कार्रवाई की गई है. यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर उनकी गिरफ्तारी की गई है.
AAP विधायक सोमनाथ भारती UP में हुए गिरफ्तार, विवादित बयान देने पर हुई कार्रवाई - सोमनाथ भारती का विवादित बयान
यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान देना आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को भारी पड़ गया. उन्हे अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, उन्होंने दो दिन पूर्व जगदीशपुर में बयान दिया था कि यूपी के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं.
![AAP विधायक सोमनाथ भारती UP में हुए गिरफ्तार, विवादित बयान देने पर हुई कार्रवाई aap mla somnath bharti arrested in raebareli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10200270-481-10200270-1610358503692.jpg)
AAP विधायक सोमनाथ भारती UP में हुए गिरफ्तार
सोमनाथ भारती UP में हुए गिरफ्तार
'यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं'
जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505, 153A के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जगदीशपुर पुलिस सोमनाथ भारती को रायबरेली से गिरफ्तार कर अमेठी के लिए रवाना हो गई है. शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में आये सोमनाथ भारती ने विवादित बयान दिया था. विधायक की गिरफ्तारी के बाद रायबरेली से आप कार्यकर्तओं की दर्जनों गाड़ियों का काफिला पीछे लगा. बता दें कि सोमनाथ भारती ने कहा था कि यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं.
Last Updated : Jan 11, 2021, 4:32 PM IST