नई दिल्ली: दिल्ली की रहने वाली 95 वर्षीय भगवानी देवी डागर ने पोलैंड के तोरू में आयोजित नौवीं वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप 2023 में 3 स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है. भगवानी देवी में ने 60 मीटर दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में तीनों स्वर्ण पदक जीते हैं. भगवानी देवी की इस सफलता पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 95 वर्ष की उम्र में तीन तीन गोल्ड मेडल लाना कोई छोटी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवानी देवी की सफलता से हमें अपने बुजुर्गों पर गर्व करने का अवसर मिलता है. स्वाति मालीवाल ने लिखा कि इस बार भगवानी देवी को डीसीडब्ल्यू अवार्ड से सम्मानित करने का मौका मिला था. अब उनकी एक और सफलता ने हमे खुशियों से भर दिया है. लव यू दादी.