दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 347 FIR दर्ज, 'AAP' के खिलाफ सबसे ज्यादा - दिल्ली चुनाव 2020

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लगी हुई हैं. 11 फरवरी तक आचार संहिता लागू रहेगी. चुनाव पूरे होने में समय है. लेकिन अब तक ही आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कुल 358 की शिकायतें दर्ज हो चुकीं हैं.

Delhi Election 2020
अचार संहिता उल्लंघन

By

Published : Jan 26, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 6 जनवरी से चुनाव आचार संहिता लागू है. इसके बाद से ही इसका उल्लंघन भी धड़ल्ले से हो रहा है. अब तक उल्लंघन के मामले में कुल 347 एफआईआर दर्ज हुई हैं जिसमें आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबसे अधिक मामले हैं.

'AAP' के खिलाफ सबसे अधिक FIR दर्ज

दर्ज हुए आचार संहिता उल्लंघन के मामले
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कुल 358 की शिकायतें दर्ज हुईं. इसमें 347 एफआईआर और 11 डीडी एंट्री हैं. बताया गया कि इसमें सबसे अधिक 18 आम आदमी पार्टी, 7 कांग्रेस और 5 भाजपा के खिलाफ हैं जबकि 328 गैर-राजनीतिक दलों की है.

इस बार ज्यादा हुई नकद जब्ती
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं. उन्होंने कहा कि 2015 की तुलना में इस बार नकद जब्ती भी ज्यादा है. वहीं उल्लंघन भी ज्यादा हो रहे हैं. हालांकि एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं.

Last Updated : Jan 26, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details