दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: शनिवार को सील किए गए 3 इलाके, 95 हुई कंटेंनमेंट जोन की संख्या - 95 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर कंटेंमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है. सरकार अब तक 95 इलाकों को पूरी तरह से सील कर चुकी है.

Delhi: 3 areas sealed on Saturday, 95 number of containment zones
दिल्ली: शनिवार को सील किए गए 3 इलाके, 95 हुई कंटेंनमेंट जोन की संख्या

By

Published : Apr 25, 2020, 8:43 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में हर दिन किसी न किसी इलाके में एक साथ कई लोगों कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. संबंधित इलाके में संक्रमण और न बढ़े, इसके लिए राज्य सरकार उस इलाके को हॉटस्पॉट (कंटेंनमेंट जोन) घोषित कर सील करती जा रही है. इसी क्रम में शनिवार शाम तक दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 95 तक पहुंच चुकी है.

शनिवार को सील किए गए 3 इलाके


तीन नए हॉटस्पॉट

सोमवार शाम तक राजधानी दिल्ली में कंटेंमेंट जोन की संख्या 92 थी, जिनमें आज 3 की बढ़ोतरी हुई है. जिन तीन इलाकों को अब कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है, वे सभी अलग अलग इलाकों की अलग अलग गलियां हैं. यहां अलग-अलग मकानों में कोरोना के पांच से ज्यादा संक्रमित मिले हैं, जिसके कारण इन्हें अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

ये तीन नए इलाके हैं-

1. गली नंबर 9, शालीमार गांव
2. गली नंबर 3, शालीमार गांव
3. X- ब्लॉक, गली नंबर 1 से 3, यादव विला, उत्तर पूर्वी दिल्ली

एक इलाका हो चुका है बाहर

गौरतलब है कि बीते दिन ही एक इलाके को कंटेंनमेंट जोन की सूची से बाहर किया गया था. वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया था. लेकिन, बीते चार हफ्तों में यहां से कोई मामला सामने नहीं आया. इसलिए उसे हॉटस्पॉट लिस्ट से हटा दिया गया. गौरतलब है कि दिल्ली में सबसे पहले 8 अप्रैल को एक जगह से कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद हॉटस्पॉट्स चिन्हित करने की शुरुआत की गई थी. 20 से शुरू हुई यह संख्या आज 95 तक पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details