नई दिल्ली:दिल्ली में हर दिन किसी न किसी इलाके में एक साथ कई लोगों कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. संबंधित इलाके में संक्रमण और न बढ़े, इसके लिए राज्य सरकार उस इलाके को हॉटस्पॉट (कंटेंनमेंट जोन) घोषित कर सील करती जा रही है. इसी क्रम में शनिवार शाम तक दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 95 तक पहुंच चुकी है.
तीन नए हॉटस्पॉट
सोमवार शाम तक राजधानी दिल्ली में कंटेंमेंट जोन की संख्या 92 थी, जिनमें आज 3 की बढ़ोतरी हुई है. जिन तीन इलाकों को अब कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है, वे सभी अलग अलग इलाकों की अलग अलग गलियां हैं. यहां अलग-अलग मकानों में कोरोना के पांच से ज्यादा संक्रमित मिले हैं, जिसके कारण इन्हें अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है.