दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: द‍िल्‍ली में 3 द‍िन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन!, DMRC ने कही यह बड़ी बात - द‍िल्‍ली में 3 द‍िन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन

दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई दिल्ली और एनडीएमसी इलाके के करीब 15 मेट्रो स्टेशनों को पूर्ण या आंशिक रूप से बंद करने की तैयारी की जा रही है.

द‍िल्‍ली में 3 द‍िन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन!
द‍िल्‍ली में 3 द‍िन बंद रहेंगे 15 मेट्रो स्टेशन!

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले महीने होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का खाका तैयार कर लिया है. रोजाना इसका अभ्यास किया जा रहा है. जरूरत के मुताबिक सुरक्षा तैयार‍ियों में बदलाव भी किए जा रहे हैं. सड़क मार्ग पर कई तरह के डायवर्सन लगाए गए हैं. समस्याओं से बचने के लिए लोगों को मेट्रो से यात्रा करने के लिए कहा गया है. हालांकि, 8, 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के सरकारी स्कूलों और कई विभागों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो द‍िल्‍ली पुल‍िस के आग्रह पर करीब 15 मेट्रो स्‍टेशनों को इन तीन दिनों में कुछ देर के ल‍िए बंद रखने का न‍िर्णय ले सकती है. दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस एक-दो दिन में यह तय कर लेगी. ये वो मेट्रो स्टेशन हैं, जो वीवीआईपी काफिला के रूट पर पड़ रहे हैं. पुलिस ने जी20 के दौरान दिल्ली मेट्रो से 8 से 10 सितंबर तक 15 मेट्रो स्टेशनों को रोजाना उस समय तक बंद रखने के लिए कहा है जब तक कि वीवीआईपी और विभिन्न राष्ट्र अध्यक्षों का काफिला उधर से निकल न जाए. प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला पहले ही हो चुका है.

दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र में 7 सितंबर की रात से ट्रैफ‍िक समेत कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जो 10 सितंबर की रात तक लागू रहेंगे. इसलिए आशंका है कि मेट्रो पर दबाव बढ़ेगा और स्टेशनों के अंदर व बाहर लोगों की भीड़ बढ़ेगी. इससे वीवीआईपी मूवमेंट प्रभावित हो सकता है. इसलिए दिल्ली पुलिस कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद करने पर विचार कर रही है. इस दौरान इन स्टेशन पर यात्रियों को प्रवेश और निकास की अनुमति नहीं मिलेगी.

इन स्टेशनों को किया जा सकता है बंद:सूत्रों के अनुसार, जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया सकता है उनमें प्रगत‍ि मैदान, राजीव चौक, सरदार पटेल मार्ग, खान मार्केट, मंडी हाउस, आईटीओ, पटेल चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और जनपथ मेट्रो स्‍टेशन प्रमुख रूप से शामिल है. इसके अलावा द‍िल्‍ली एयरपोर्ट स्‍टेशन को भी बंद किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

  1. G-20 summit: राजधानी में हुए सौंदर्यीकरण के कार्यों को लेकर केंद्र व दिल्ली सरकार में श्रेय लेने की होड़
  2. G20 Summit: सौरव भारद्वाज ने G-20 थीम पर बने पार्क का किया निरीक्षण
  3. G20 Summit के दौरान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो इस रूट मैप को जरूर पढ़ लें

ABOUT THE AUTHOR

...view details