नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम आज दोपहर दो बजे जारी करेगा. परीक्षा परिणाम को लेकर CBSE की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. वहीं लगातार दूसरे वर्ष भी CBSE की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. यह फैसला कोविड-19 संक्रमण की वजह से लिया गया है.
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.inपर पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा परिणाम डिजी लॉकर पर भी अपलोड कर दिया जाएगा. सीबीएसई ने गुरुवार को ही रोल नंबर फाइंडर सेक्शन को एक्टिव कर दिया था, जिससे कि छात्र रिजल्ट बिना किसी देरी के आसानी से देख सकें.
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद छात्र को 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. जहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे छात्र डाउनलोड या प्रिंट आउट कर सकेंगे.