दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE 12वीं का परीक्षा परिणाम दोपहर 2 बजे करेगा घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 2 बजे जारी करेगा. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

Delhi 12th result will be released at 2 PM
CBSE 12वीं का परीक्षा परिणाम दोपहर 2 बजे करेगा घोषित

By

Published : Jul 30, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 11:41 AM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम आज दोपहर दो बजे जारी करेगा. परीक्षा परिणाम को लेकर CBSE की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. वहीं लगातार दूसरे वर्ष भी CBSE की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. यह फैसला कोविड-19 संक्रमण की वजह से लिया गया है.

छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.inपर पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा परिणाम डिजी लॉकर पर भी अपलोड कर दिया जाएगा. सीबीएसई ने गुरुवार को ही रोल नंबर फाइंडर सेक्शन को एक्टिव कर दिया था, जिससे कि छात्र रिजल्ट बिना किसी देरी के आसानी से देख सकें.

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद छात्र को 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. जहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे छात्र डाउनलोड या प्रिंट आउट कर सकेंगे.

इसके अलावा सीबीएसई 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम IVRS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. IVRS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए 011-24300699 पर डायल करना होगा. यहां पर छात्र को रोल नंबर और जन्म तारीख बताना होगा.

बता दें कोरोना से संक्रमण की वजह से इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए CBSE की ओर से मूल्यांकन नीति जारी की गई थी. मूल्यांकन नीति के आधार पर ही CBSE की ओर से इस वर्ष का रिजल्ट तैयार किया गया है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details