दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Congress Steering Committee: खड़गे की 47 सदस्यीय नई 'टीम' में सोनिया, राहुल शामिल, पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें - खड़गे की 47 सदस्यीय नई टीम में सोनिया

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

खड़गे की 47 सदस्यीय नई टीम में सोनिया
खड़गे की 47 सदस्यीय नई टीम में सोनिया

By

Published : Oct 26, 2022, 9:09 PM IST

Congress Steering Committee: खड़गे की 47 सदस्यीय नई 'टीम' में सोनिया, राहुल शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्लूसी की जगह पर नई स्टीयरिंग कमेटी (Congress Steering Committee) की घोषणा की है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को शामिल किया गया है. खड़गे की 47 सदस्यीय टीम में राजस्थान के चार नेताओं को जगह मिली है.

सिसोदिया का BJP पर आरोप- दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को बंद कराने की कोशिश की जा रही

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है (manish sisodia accuses bjp) कि भाजपा राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम को बंद करवाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रही है.

अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़, कपाट बंद होने से गुस्साए

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice-President Jagdeep Dhankhar) अमृतसर (Amritsar) के दुर्गियाना मंदिर (Durgiana Temple) में काफी नाराज दिखे. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पहुंचने के बाद उन्हें मंदिर के कपाट बंद मिले. इससे पहले उन्होंने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.

Ukraine War: रूस के परमाणु बल ने बैलिस्टिक मिसाइलों से किया अभ्यास, पुतिन ने खुद किया निरीक्षण

यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस के परमाणु बल ने अभ्यास किया. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद इस अभ्यास का निरीक्षण किया. जिसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया.

दिल्ली उपराज्यपाल ने दी यमुना किनारे चिह्नित घाटों पर छठ पूजा की मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यमुना किनारे पहले से चुनिंदा घाटों पर छठ पूजा करने की अनुमति (Delhi Lg approves Chhath Puja) दे दी है. वहीं उन्होंने राजस्व और पर्यावरण विभागों को प्रदूषण के संबंध में एनजीटी के आदेशों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है.

केजरीवाल की नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग पर बोली भाजपा, 'यह यू-टर्न राजनीति की पराकाष्ठा है'

हाल ही में अरविंद केजरावाल (Arvind Kejrawal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से अपील की थी कि भारतीय करेंसी में भगवान लक्ष्मी गणेश (Lord Lakshmi Ganesh) की तस्वीर छपनी चाहिए. अब इस मामले को भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने हिंदुत्व का मुद्दा बना दिया था.

MCD चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा ने बनाई रणनीति, 21 समितियां गठित

दिल्ली में भाजपा कार्यलय में MCD चुनाव को लेकर बैठक (Meeting in Delhi BJP office for MCD elections) हुई. इसमें चुनाव की तैयारियों के लिए 21 चुनाव प्रबंधन समितियों का गठन किया गया.

भाजपा ने निर्वाचन आयोग से उपचुनावों में ओडिशा, तेलंगाना में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की

ओडिशा और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने राज्य सरकारों द्वारा आदर्श आचार संहित के उल्लंघन की शिकायत को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने किया.

छठ पूजा से पहले यमुना में दिखने लगा सफेद झाग

महापर्व छठ से पहले दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी के पानी में झाग दिखाई देने लगा है. यमुना के पानी में झाग की तस्वीरें कोई नई बात नहीं है. नदी में जब पानी का स्तर कम और कैमिकल की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो पानी में सफेद झाग दिखाई देने लगते हैं. छठ के दौरान यमुना स्वच्छ रहे इसके लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से एक संयुक्त समिति बनाई गई है.

पहले की तुलना में अधिक संक्रामक है Omicron BF7 variants , विशेषज्ञों का कोविड प्रोटोकॉल का आग्रह

Gujarat Biotechnology Research Center द्वारा भारत में BF.7 के पहले मामले का पता लगाया गया है. WHO ने अत्यधिक संक्रामक BF.7 सब वेरिएंट के खिलाफ चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details