नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की फोन कॉल मिलने के बाद ट्रेन के परिचालन में लगभग एक घंटे की देरी हुई. पुलिस ने ट्रेन की जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया. जांच में पता चला कि एक एयरफोर्स कर्मी की ट्रेन छूट रही थी और उसने पुलिस को बम होने की झूठी सूचना दे दी. जीआरपी एयरफोर्स कर्मी से पूछताछ कर रही है.
रेलवे पुलिस ने शनिवार शाम को भारतीय वायु सेना के एक सार्जेंट को गिरफ्तार किया है. शख्स की गिरफ्तारी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुई, जिसकी पहचान सुनील सांगवान के तौर पर हुई है. पूछताछ में पता चला है कि इसने मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को लेट कराने के इरादे से झूठी कॉल कर कहा कि ट्रेन में बम है. पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़ा गया सार्जेंट शराब के नशे में था, जिसे ट्रेन की ही बोगी से पकड़ा गया है.