नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना भले ही काफी हद तक काबू में आया हो लेकिन खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है. इसके बावजूद सरकार ने जिन सिविल डिफेंसकर्मियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की जिम्मेदारी दे रखी है, वो खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, वो भी डीएम ऑफिस में. ऐसे में कोरोना को परास्त करना मुश्किल नजर आ रहा है.
डीएम ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए डिफेंसकर्मी
दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन के पालन की जिम्मा संभालने वाले डिफेंसकर्मी खुद ही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में कोरोना को कैसे परास्त किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-डीएमआरसी ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, नकदी से रिचार्ज हो सकेगा मेट्रो कार्ड
कोरोना से बचाव के लिए सड़कों और बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए सिविल डिफेंसकर्मियों को जिम्मेदारी दे रखी है, जो मास्क जरा सा भी नीचे हो तो 2 हजार का चालान काटने में देर नहीं लागते, लेकिन जब यही सिविल डिफेंसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन करने लगें तो उन पर कार्रवाई कौन करेगा. डीएम ऑफिस ये कर्मचारी एक-दूसरे सटकर खड़े नजर आए. इस दौरान न उन्हें कोरोना संक्रमण की चिंता थी और न ही गाइडलाइन की.