नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना से बिगड़े हुए हालात पर दिल्ली सरकार द्वारा सेना की मदद मांगी गई है. इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि दिल्ली सरकार मांग को खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देख रहे हैं. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार की ओर से एएसजी चेतन शर्मा ने दी है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि जैसे ही इसकी अनुमति मिल जाएगी हम विचार करेंगे.
सेना की मदद पर विचार कर रहे हैं रक्षा मंत्री
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि दिल्ली सरकार के सेना की मदद के आग्रह पर आपने क्या फैसला किया है. वरिष्ठ वकील अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि सेना को युद्ध स्तर पर बुलाने की जरूरत है. केंद्र सरकार की ओर से एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार के आग्रह पर रक्षा मंत्री विचार कर रहे हैं. तब अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि ऑक्सीजन और योजना दोनों की कमी है. कोर्ट ने कहा कि जब अनुमति मिल जाएगी तो विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को दी जानकारी, सेना से मांगी है मदद