दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड: दीपक तलवार की हिरासत 12 फरवरी तक बढ़ी, ईडी ने कहा- माल्या से हैं संबंध

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले के आरोपी और कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को पांच दिनों की ईडी हिरासत और बढ़ा दी है. आज उसकी हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद ईडी ने उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दीपक तलवार को 12 फरवरी तक ईडी हिरासत में भेज दिया है.

दीपक तलवार की हिरासत बढ़ी

By

Published : Feb 7, 2019, 7:10 PM IST

सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि दीपक तलवार के फरार कारोबारी विजय माल्या से संबंध हैं. तलवार कॉर्पोरेट लॉबिंग करता रहा है. ईडी ने बताया कि तलवार से पूछताछ के बाद उसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उन अधिकारियों के नाम जानने हैं जिन्होंने विदेशी एयरलाइंस कंपनियों को फायदा पहुंचाने में मदद की. ईडी ने दीपक तलवार से पूछताछ के लिए 7 दिनों की हिरासत की मांग की.

दीपक तलवार की हिरासत बढ़ी

दिल्ली HC में याचिका दायर
पिछले 31 जनवरी को ईडी ने दीपक तलवार को प्रत्यर्पित कर भारत लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 31 जनवरी को कोर्ट ने दीपक तलवार को आज तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गलत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ईडी को 11 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गैरकानूनी बताते हुए इस निरस्त करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details