दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दीपक कलाल को दिल्ली मेट्रो में लड़की से पड़ा जोरदार थप्पड़, पढ़िए मामला - Deepak kalal

दरअसल दीपक कलाल दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे थे, उसी दौरान एक फीमेल उनकी फोटो खींचने लगी जिस पर कलाल भड़क गए और बोलने लगे कि सेल्फी लेने से पहले मेरी परमिशन लेनी चाहिए थी.

दीपक कलाल को दिल्ली मेट्रो में पड़ा थप्पड़

By

Published : Nov 14, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: राखी सावंत के साथ सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब हरकत कर सुर्खियां बटोरने वाले दीपक कलाल को दिल्ली मेट्रो में जोरदार थप्पड़ पड़ा. एक आम लड़की ने भरी भीड़ में दीपक कलाल को थप्पड़ जड़ दिया और इसके पीछे वजह भी बेहद हैरान कर देने वाली है.

दिल्ली मेट्रो में लड़की ने ली सेल्फी, भड़क गये दीपक कलाल

दरअसल, दीपक कलाल दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे थे, उसी दौरान एक लड़की उनकी फोटो खींचने लगी. जिस पर कलाल भड़क गए और बोलने लगे कि सेल्फी लेने से पहले मेरी परमिशन लेनी चाहिए थी. दीपक कलाल लड़की से बहस कर रहे थे और आस पास लोग भी उनकी इस बात को सुनकर हैरान थे. बात बढ़ी तो विवाद भी बढ़ा, दीपक कलाल की बातें सुनते सुनते अचानक लड़की ने उस पर थप्पड़ जड़ दिया.

मज़े की बात ये है कि दीपक कलाल ने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

आपको ये भी बताते चले जिस वक्त ये वाकया हुआ उस वक्त मेट्रो में कई लोगों ने दीपक कलाल के व्यवहार पर सवाल उठा रहे थे और कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये कौन सेलेब्रेटी है.

हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा ये भी है कि दीपक कलाल का ये कोई पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है या फिर प्री प्लान्ड आइडिया. खैर जो भी है लेकिन दीपक कलाल का थप्पड़ वाला ये वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details