नई दिल्ली: राखी सावंत के साथ सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब हरकत कर सुर्खियां बटोरने वाले दीपक कलाल को दिल्ली मेट्रो में जोरदार थप्पड़ पड़ा. एक आम लड़की ने भरी भीड़ में दीपक कलाल को थप्पड़ जड़ दिया और इसके पीछे वजह भी बेहद हैरान कर देने वाली है.
दरअसल, दीपक कलाल दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे थे, उसी दौरान एक लड़की उनकी फोटो खींचने लगी. जिस पर कलाल भड़क गए और बोलने लगे कि सेल्फी लेने से पहले मेरी परमिशन लेनी चाहिए थी. दीपक कलाल लड़की से बहस कर रहे थे और आस पास लोग भी उनकी इस बात को सुनकर हैरान थे. बात बढ़ी तो विवाद भी बढ़ा, दीपक कलाल की बातें सुनते सुनते अचानक लड़की ने उस पर थप्पड़ जड़ दिया.