दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाल किले पर सिद्धू को लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच, मौके पर की गई छानबीन - sidhu at red fort

क्राइम ब्रांच की टीम आज लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को जांच के लिए लालकिले पर लेकर पहुंची. दोपहर 12.50 पर दोनों को यहां एक गाड़ी में लाया गया.

deep sidhu brouhgt to red fort for interrogation
लाल किले पर सिद्धू को लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच

By

Published : Feb 13, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्लीः क्राइम ब्रांच की टीम आज लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को जांच के लिए लालकिले पर लेकर पहुंची. दोपहर 12.50 पर दोनों को यहां एक गाड़ी में लाया गया. इससे पहले दोपहर 12.30 बजे क्राइम ब्रांच की टीम लाल किले पर पहुंच चुकी थी. लाल किला हिंसा मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू और इकबाल पुलिस रिमांड पर हैं. उनसे लाल किला पर आज पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे.

लाल किले पर सिद्धू को लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हुई हिंसा को लेकर दर्ज मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है. इस मामले में आठ लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें से दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जबकि सुखदेव सिंह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.

सुखदेव सिंह को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है जबकि इकबाल सिंह और सिद्धू पुलिस रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ कर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने की कोशिश पुलिस कर रही है.

लाल किले पर होगी हिंसा को लेकर जांच

26 जनवरी के दिन लाल किले पर जिस तरीके से हिंसा हुई उसे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम इसी जगह पर छानबीन करेगी. इसी वजह से दीप सिद्दू और इकबाल सिंह को क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार दोपहर लाल किले पर लेकर पहुंची. यहां पर उनसे पूरे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जाएगी.

उनसे यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि वह किस रास्ते से यहां पर आए थे. यहां जाकर वह किन-किन जगहों पर गए थे. किन जगह पर उन्होंने तोड़फोड़ की. उनके साथ कौन-कौन लोग मौजूद थे. इन सभी बातों को लेकर उनसे जानकारी जुटाई जाएगी.

एक घंटे तक चली जांच

लाल किले पर आरोपियों को लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने लगभग एक घंटे तक वहां छानबीन की. इस दौरान पुलिस उन्हें उस जगह पर भी ले गई जहां निशान साहिब का झंडा फहराया गया था. इसके अलावा नीचे के दरवाजे के पास भी उन्हें ले जाया गया जहां उन्होंने तोड़फोड़ की थी. दोपहर लगभग 1.50 बजे क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपियों को लाल किला से वापस अपने दफ्तर ले गई.

Last Updated : Feb 13, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details