नई दिल्लीः लालकिले पर तिरंगे के अपमान मामले में जेल में बंद दीप सिद्धू की जमानत याचिका को एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट सुनवाई हो रही थी. चारु अग्रवाल की कोर्ट दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर कल यानि 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
दरअसल दीप सिद्धू की जमानत याचिका आज एडिशनल सेशंस जज दीपक डबास की कोर्ट में लिस्ट किया गया था. सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने इस मामले को एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट में भेजने की मांग की. जांच अधिकारी ने कहा कि इस मामले के सात सह-आरोपियों को एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट ने जमानत दी. दूसरे सह-आरोपियों की अग्रिम जमानत उसी कोर्ट में लंबित है.
उसके बाद एडिशनल सेशंस जज दीपक डबास ने इस मामले को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज गिरीश कथपलिया की कोर्ट में भेज दिया, ताकि इस जमानत याचिका पर कौन सी कोर्ट सुनवाई करेगी इसका फैसला हो सके. उसके बाद डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज गिरीश कथपलिया ने एडिशनल सेशंस जज चारु अग्रवाल की कोर्ट में मामले को ट्रांसफर कर दिया.