दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Christmas Day 2023: दिल्ली के गोल डाकखाने चर्च के बाहर सजाया गया क्रिसमस का बाजार - क्रिसमस डे 2023

Christmas Day 2023: क्रिसमस डे की चमक दिल्ली के बाजारों में दिखने लगी है. दिल्ली के गोल डाकखाने के बाहर एक ऐसा छोटा बाजार है, जो दिन ढलने के बाद गुलजार हो जाता है. यहां महज 5 से 6 घंटों के लिए क्रिसमस डे पर इस्तेमाल होने वाले डेकोरेटिव सामान की बिक्री की जाती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 6:59 AM IST

दिल्ली में क्रिसमस डे

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में क्रिसमस डे की चमक बाजारों में दिखने लगी है. वैसे तो दिल्ली में कई बड़े और मशहूर बाजार हैं, जहां क्रिसमस के दिन अपने घर, दफ्तर, दुकान या संस्थान को सजाने के कई समान मिलते हैं, लेकिन राजधानी के गोल डाकखाने के बाहर एक ऐसा छोटा बाजार है, जो दिन ढलने के बाद गुलजार हो जाता है. यहां महज 5 से 6 घंटों के लिए क्रिसमस डे पर इस्तेमाल होने वाले डेकोरेटिव सामान की बिक्री की जाती हैं.

हरियाणा के रोहतक जिले से दिल्ली में बिक्री करने आने वाली प्रिया ने बताया कि वह बीते 16 वर्षों से गोल डाक खाना स्थित सेक्रेड हार्ट चर्च के सामने क्रिसमस डे पर सामान की बिक्री करती हैं. पहले वह अपनी मां के साथ यहां आया करती थी, लेकिन मां के देहांत के बाद पूरी दुकान का जिम्मा उनके ऊपर है. उन्होंने बताया कि वो शाम 7 बजे से दुकान लगाना शुरू करती हैं और रात को 11 बजे तक सामान की बिक्री करती हैं. इस बार उनकी दुकान पर घंटियों का नया कलेक्शन आया है, जिसकी कीमत 250 रुपए है. इसके अलावा उनकी दुकान पर स्टार, क्रिसमस ट्री और बच्चों के लिए कई तरह के खिलौने मौजूद है.

क्रिसमस का बाजार

प्रिया ने बताया कि जब सभी बाजारों में लोग दुकान बंद करने की तैयारी करते हैं, तब वह अपनी दुकान को सजाना शुरू करती हैं. क्योंकि जो लोग नौकरी करते हैं, उनको रात को ही सामान खरीदने का मौका मिलता है. रात को लोग अपनी गाड़ियों से आते हैं और सामान खरीदते हैं. यहां छोटे-छोटे कई दुकानदार हैं, जो पटरियों पर सामान बेचते हैं। यह सभी रात को 12 बजे तक यहीं रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान 24 दिसंबर तक ही लगती है. इसके बाद 25 दिसंबर के लिए गिरिजाघर के बाहर पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग कर दी जाती है. इस बार बाजार में मंदी है. लोग पहले की तरह सामान नहीं खरीद रहे हैं. इसके पीछे की वजह है बढ़ती महंगाई.

क्रिसमस पूरी दुनिया में हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में धूमधाम से मनाया जाता है. उन्हीं की याद में क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री को सफ़ेद रुई, लाइट, टॉफियों और छोटे-छोटे उपहारों से सजाया जाता है. बाद में क्रिसमस ट्री पर लगाए गए खिलौनों को बच्चों में बांटे जाते हैं. ऐसा करने से घर में खुशहाली और उन्नति आती है. मान्यता है कि इस दिन क्रिसमस ट्री को सजाने से दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदल जाता है. क्रिसमस ट्री घर पर लगाने से घर के वास्तुदोष दूर होते हैं, घर में सकारात्मकता आती है. घर के चहुंमुखी विकास के लिए क्रिसमस ट्री को घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है साथ ही पॉजिटिव एनर्जी में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें :सेक्रेड हार्ट के इतिहास में पहली बार क्रिसमस पर नहीं होगी रात की बड़ी प्रार्थना

Last Updated : Dec 25, 2023, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details