दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU : विदेशी छात्रों के आवेदन करने की संख्या में आई गिरावट, कल आखिरी तारीख - कल आखिरी तारीख

कोरोना का असर दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में विदेश से आकर पढ़ने वाले छात्रों पर भी पड़ा है. डीयू में विदेशी छात्रों के आवेदन करने की संख्या में गिरावट आई है. यानी इस वर्ष डीयू (DU) में काफी कम विदेशी ( Foreign Students ) छात्र एडमिशन (admission ) लेंगे.

Fewer applications of foreign students came in DU
दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 14, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली:देश में कोरोना (corona) की दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान चली गई. वहीं कोरोना (corona) वायरस से देश में जिस तरह से तबाही देखने को मिली. इसका असर अब दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में विदेश से आकर पढ़ने वाले छात्रों के एडमिशन (Admission) पर भी साफ तौर से देखने को मिल रहा है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष विदेशों से आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन देशों की संख्या में गिरावट नहीं हुई है. बता दें कि आवेदन (application) करने की कल आखिरी तारीख है.


75 देशों से लगभग 600 आवेदन मिले

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में विदेशी छात्रों ( Foreign Students ) के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक, परास्नातक, एमफिल-पीएचडी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं अब तक लगभग 75 देशों से लगभग 600 आवेदन मिले हैं. मंगलवार यानी 15 जून आवेदन करने की आखिरी तारीख है. ऐसे में उम्मीद है कि आवेदन की संख्या में इजाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-DU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार

यानी इस वर्ष विदेश से पढ़ने के लिए काफी कम संख्या में छात्र डीयू (DU में एडमिशन लेंगे. बता दें कि गत वर्ष कोरोना वायरस के बावजूद विदेशों से लगभग 1700 आवेदन आए थे पर इस बार यह संख्या अभी तक हजार भी नहीं पार कर सकी हैं.

ये भी पढ़ें-QS World Ranking 2022 : JNU पहली बार दुनिया के 600 शीर्ष संस्थानों में शामिल


बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के लिए 5 फीसदी कोटा होता है.

ये भी पढ़ें-DU: शिक्षक को प्रमोशन के लिए प्रदर्शन करना पड़ा भारी, प्रिंसिपल ने थमाया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details