नई दिल्ली:देश में कोरोना (corona) की दूसरी लहर में हजारों लोगों की जान चली गई. वहीं कोरोना (corona) वायरस से देश में जिस तरह से तबाही देखने को मिली. इसका असर अब दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में विदेश से आकर पढ़ने वाले छात्रों के एडमिशन (Admission) पर भी साफ तौर से देखने को मिल रहा है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष विदेशों से आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन देशों की संख्या में गिरावट नहीं हुई है. बता दें कि आवेदन (application) करने की कल आखिरी तारीख है.
75 देशों से लगभग 600 आवेदन मिले
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में विदेशी छात्रों ( Foreign Students ) के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातक, परास्नातक, एमफिल-पीएचडी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं अब तक लगभग 75 देशों से लगभग 600 आवेदन मिले हैं. मंगलवार यानी 15 जून आवेदन करने की आखिरी तारीख है. ऐसे में उम्मीद है कि आवेदन की संख्या में इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-DU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार