दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक और फंगस की दस्तक : एस्पेरगिलिस फंगस से हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता - एस्पेरगिलिस फंगस केस

ब्लैक, य़लो और व्हाइट फंगस ने तो पहले से ही परेशान कर रखा था. अब एक नए एस्पेरगिलिस फंगस से हो रही मौतों ने चिंता बढ़ा दी है.

aspergillis fungus
एस्पेरगिलिस फंगस

By

Published : May 31, 2021, 10:05 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में ब्लैक, य़लो और व्हाइट फंगस ने सैकड़ों लोगों की नींदें उड़ा दी हैं. अभी इस बीमारी से ठीक से निपटा भी नहीं जा सका है. इससे हो रही मौतों ने चिंता बढ़ा दी है. वहीं इस बीच एक और फंगस एस्पेरगिलिस ने दस्तक दे दी है. गुजरात के वडोदरा से एस्पेरगिलिस के 8 मामले सामने आए हैं.

पढ़ें- गाजियाबाद में येलो फंगस के पहले मरीज की मौत, ये रही वजह

गुजरात के अलावा मुंबई और गाजियाबाद में इस नए फंगस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. ब्लैक फंगस की तरह ही एस्पेरगिलिस भी कोरोना से ठीक हुए या संक्रमित मरीजों को प्रभावित कर रहा है. एस्पेरगिलिस कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को काफी प्रभावित करता है. कोरोना के मरीजों पर इसका खतरा काफी बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details