नई दिल्ली:हर दिन सामने आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही कमी और बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे लोगों के कारण दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी होती जा रही है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर 2.76 फीसदी पर आ गई है. वहीं कोरोना संक्रमण दर अब 2.74 फीसदी पर पहुंच गई है. रिकवरी दर में लगातार चौथे दिन 95 फीसदी से ज्यादा है. अब यह 95.58 फीसदी हो गई है.
24 घण्टे में आए 1984 नए केसरविवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 1984 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,07,454 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार देखें, तो संक्रमण दर अभी 8.41 फीसदी है. बीते कुछ दिनों की तुलना में मौत के मामले आज बड़ी कमी दिख रही है.
1.65 फीसदी है कोरोना मृत्यु दरबीते 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 25 अक्टूबर के बाद पहली बार 24 घंटे में मौत के इतने मामले रिपोर्ट हुए हैं. मौत के मामलों में आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है, यह संख्या अब 10,014 पर पहुंच गई है. कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.65 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर 2.32 फीसदी पर पहुंच गई है.
24 घण्टे में ठीक हुए 2539 मरीजहालांकि लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 2539 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 5,80,655 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 16,785 हो गई है. यह आंकड़ा 3 सितम्बर के बाद से सबसे कम है. वहीं, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या अब 10 हजार से भी नीचे आ गई है.
अब तक 72 लाख से ज्यादा टेस्टहोम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या अब 9,964 हो गई है. यह 5 सितम्बर के बाद से सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या अब 6388 पर पहुंच गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 72,335 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 35,611 RTPCR और 36,724 एंटीजन टेस्ट हुए हैं, वहीं कुल टेस्ट का आंकड़ा 72,22,903 हो गया है.